Fashion

Jammu Kashmir Suspected Drones Seen in Samba District Blackout in Kathua Rajouri Indian Army has full control


Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को संबोधित करने के कुछ ही घंटे बाद जम्मू में संदिग्ध ड्रोन देखे गए. सोमवार (12 मई) की शाम में जम्मू के सांबा जिले के इंटरनेशनल बॉर्डर के पास ड्रोन पाया गया. वहीं, पंजाब के जालंधर में भी सेना ने एक सर्विलेंस ड्रोन मार गिराया. 

सीमा रेखा पर ड्रोन दिखने का मामला भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ की बैठक के कुछ ही समय बाद सामने आया. इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने कहा है कि स्थिति शांत है और पूरी तरह से अंडर-कंट्रोल है. फिलहाल, दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं. 

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ब्लैकआउट
सेना की ओर से यह भी कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे. उनसे निपटा जा चुका है. इसके अलावा, सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू के कई इलाकों में ब्लैकआउट देखा गया. एहतियातन तौर पर माता वैष्णे देवी की गुफा और पूरे दर्शन पथ पर लाइटें बंद रखी गईं. 

नया तनाव कश्मीर के उत्तरी जिलों कुपवाड़ा और बारामुल्ला में शुरू हुआ जो दक्षिण के राजौरी, पुंछ, अखनूर और जम्मू जिले में परगवाल सेक्टर तक फैल गया. गोलीबारी का असर सीमावर्ती जिले- बारामूला, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और जम्मू में हुआ. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *