Jammu Poonch Pakistan Firing Haryana Martyr Dinesh Kumar Sharma CM Nayab Singh Saini Expressed grief | पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में शहीद हुए हरियाणा के जवान दिनेश कुमार, सीएम सैनी बोले
Haryana Martyr Dinesh Kumar Sharma: जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान से की गई फायरिंग में हरियाणा के रहने वाले जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए. वहीं उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. सीएम सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शहादत पर पूरे देश को गर्व है.
मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है. यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा. इस शहादत को मेरा नमन.”
वीर सपूत ने डटकर किया मुकाबला- सुरजेवाला
सीएम सैनी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शहीद दिनेश कुमार की शहादत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा, “हरियाणा की धरती के वीर सपूत, भारतीय सेना के सैनिक दिनेश कुमार शर्मा जी ने पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी तैनाती जम्मू के बारामुला में थी. उनकी वीरगति को मेरा सलाम व भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”
‘देश की रक्षा करते हुए दिया बलिदान’
वहीं जवान दिनेश कुमार की शहादत पर कुमारी सैलजा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में पलवल, हरियाणा के वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा जी ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. भारत मां के इस वीर लाल को कोटिशः नमन. ईश्वर शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें.”