Fashion

Jammu shuts Disrupts Vaishno Devi Pilgrimage After Pahalgam Attack ANN


Jammu and Kashmir News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में ग़ुस्सा है और जम्मू बंद रहा. जम्मू बंद का व्यापक असर देखा जा गया. सभी दुकानें, व्यापारिक विभाग और दफ्तर बंद रहे. सड़कों से सार्वजनिक यातायात नदारद रहे. जम्मू में सार्वजनिक यातायात के बंद होने का सबसे ज्यादा असर देशभर से जम्मू पहुंचने श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं पर हुआ. 

जम्मू से कटरा जाने का नहीं मिला साधान

देशभर से जम्मू पहुंच रही विभिन्न रेल गाड़ियों में यह श्रद्धालु जम्मू तो पहुंच रहे हैं लेकिन जम्मू से कटरा तक कोई साधन न मिलने के कारण इन यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं. जम्मू रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की तादाद में ये श्रद्धालु जमा हो गए. इन श्रद्धालुओं का दावा है कि जब जम्मू बंद की कॉल दी गई तब वह लोग रेल में थे और जैसे ही वह जम्मू पहुंचे तो उन्हें अब कटरा पहुंचने तक का कोई साधन नहीं मिल रहा. जम्मू से कटरा तक जाने वाली बस सेवा बंद होने के चलते इन लोगों को कटरा पहुंचने में दिक्कत हो रही है. 

मनमाना दाम वसूलने का लगाया आरोप

कुछ श्रद्धालु ने यह भी आरोप लगाए कि जो कुछ टैक्सियां कटरा जाने को तैयार हैं, वह मनमाना दाम वसूल रही हैं जो उनके बजट से बाहर है. इन श्रद्धालु में बुजुर्ग भी शामिल हैं जो तपती गर्मी में जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो हैं लेकिन कटरा जाने का कोई साधन न मिलने के कारण उन्हें आसुविधा हो रही है.

जम्मू बंद का व्यापक असर जम्मू में देखा गया. जम्मू बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही जम्मू की सड़कों पर लोग दिखे जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ अपना क्रोध प्रकट करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे. बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों को मौत की पुष्टि हुई है जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *