Jamshedpur News Lights off for 15 minutes in protest against Waqf Act All India Muslim Personal Law Board
Jamshedpur News: वक्फ कानून के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर देश के हिस्सों में मुस्लिम समाज के लोगों ने बत्ती गुल कर विरोध प्रदर्शित किया. इसी कड़ी में जमशेदपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ कानून में किए गए संशोधन के विरोध में अपने घर को 15 मिनट तक अंधेरे में रखकर अनोखा प्रदर्शन किया.
जमशेदपुर के मानगो का आजादनगर के है रोशनी से जगमगाने वाला क्षेत्र अंधेरे में डूबा नजर आया. यहां सभी लोगों ने वक्फ कानून के विरोध में अपने घर को अंधेरे में रखकर अपना विरोध प्रकट किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर रात 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ नजर आया.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्या कहा?
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जमशेदपुर इकाई के प्रवक्ता खालिद इकबाल ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस एहतेजाज में हिस्सा लिया हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
‘जारी रहेगा आंदोलन’
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम अपने पूर्वजों के द्वारा वक्फ की गई जमीन को बचाने के लिए सड़क में आंदोलन कर रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
बता दें कि वक्फ कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार (30 अप्रैल) रात 9 बजे से सवा नौ बजे तक 15 मिनट के लिए मुस्लिम समाज के लोगों से अपने घरों और दुकानों की लाइट बंद करने का आह्वान किया था. इसके बाद दिल्ली, राजस्थान, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद करके इस कानून में हुए संशोधन का विरोध दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान का पानी रोकने के फैसले पर झारखंड के मंत्री बोले, ‘ऊपर वाला अन्न-पानी देकर भेजता है, आप…’