Fashion

JDU And BJP Statement On Congress Leader Mallikarjun Kharge Attack On Pm Narendra Modi Regarding G-20 Summit | G-20 Summit: PM को लेकर कांग्रेस के बयान पर जेडीयू ने नरेंद्र मोदी को दी सलाह, बीजेपी बोली


पटना: देश में जी-20 (G20 Summit) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. वहीं, इस पर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थन करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की नसीहत का पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) को सम्मान करना चाहिए. देश की सबसे पुरानी पार्टी के वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस पर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने मल्लिकार्जुन खरगे को आड़े हाथों लेते हुए कहा किउनकी पीड़ा को झलकाता है. चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग हुई. जी-20 का सफल आयोजन हुआ. पूरा देश खुश हुआ. कांग्रेस के नेताओं से आग्रह करूंगा कि आप लोग भी मुस्कुराते रहिए.

मुद्दे केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची से बाहर है- जेडीयू 

जेडीयू नेता ने कहा कि जी-20 की बैठक खत्म हो चुकी है. देश में समस्याएं जिस तरह मुंह बाए खड़ी हैं, बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही है कि वह घरेलू मसले पर ध्यान दें. मणिपुर केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची से बाहर है. गरीबी, महंगाई बेरोजगारी पर केंद्र सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. इन सब मुद्दों पर ठोस रणनीति की अपेक्षा पीएम मोदी से यह देश कर रहा है, लेकिन यह सब मुद्दे केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची से बाहर हैं.

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, खरगे के ट्वीट पर बीजेपीके राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि जिस तरह G 20 सम्मेलन का आयोजन हुआ, उसकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई. G-20 सम्मेलन कई मायनों में ऐतिहासिक है. अभूतपूर्व है. भारत के नेतृत्व लेने पर ही यह संभव हो पाया कि अफ्रीका यूनियन जिसमें 55 राष्ट्र हैं. उनको स्थाई सदस्य G-20 का बनाया गया. कांग्रेस के समय क्या होता था? यह सबको पता है. कॉमनवेल्थ गेम्स देश में क्या हुआ था? पूरी दुनिया में हमारा देश शर्मसार हुआ था. कांग्रेस के समय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम होता था. हम लोग भारत मंडपम में कार्यक्रम करते हैं. मोदी सरकार के लिए घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दे सभी महत्वपूर्ण हैं. हम लोग पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरे हैं. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार सब में अच्छी स्थिति है. आज 35 करोड़ से अधिक लाभार्थी मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया के हैं जो स्वरोजगार कर रहे हैं. 

खरगे ने ट्वीट कर साधा निशाना

वहीं, बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि ‘अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलु मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए. महंगाई-अगस्त में एक आम खाने की थाली का दाम 24% बढ़ गया है. बेरोज़गारी-देश में बेरोज़गारी दर 8% है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय है. घोटाले-मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है, कैग ने कई रिपोर्टों में बीजेपी की पोल खोली है, जम्मू-कश्मीर में ₹13000 Cr का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित आईएएस अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया. लूट- प्रधानमंत्री के परम मित्र की लूट हाल ही में फ़िर सामने आई है। RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर, विरल आचार्य ने 2019 चुनाव के पहले आरबीआई के खजाने से मोदी सरकार को तीन लाख करोड़ ट्रांसफर करने के  सरकारी दबाव का विरोध किया था, यह खुलासा अब सामने आया है.’

ये भी पढ़ें: JDU ने संकेत से विपक्ष के PM कैंडिडेट पर किया स्टैंड साफ, ललन सिंह के CM नीतीश वाले बयान से क्या ‘इंडिया’ में होगी रार?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *