Fashion

Jharkhand Cabinet Meeting CM Hemant Soren increased DA Government Employees


Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गुरुवार (8 मई) को कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए. इस कैबिनेट बैठक में 34 फैसलों पर सरकार ने मुहर लगाई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण डीए में बढ़ोतरी है. इसके अलावा झारखंड सरकार ने मीटिंग में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर शहीद बुधु भगत करने का फैसला लिया गया है.

गुरुवार को हुई इस कैबिनेट मीटिंग में हेमंत सोरेन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है. कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ाया गया है. 

झारखंड सरकार ने कैबिनेट में लिए ये फैसले

  • राज्य संचालित “कम्बल एवं वस्त्र वितरण योजना के क्रियान्वयन में आंशिक संसोधन की स्वीकृति
  • घष्ठम झारखण्ड विधान सभा का द्वितीय (बजट) सत्र (दिनांक 24.02.2025 से 27.03.2025 तक) के सत्रावसान हेतु मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति
  • खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा-15 के अन्तर्गत Jharkhand Sand Mininig Rules, 2025 को अधिसूचित करने की स्वीकृति
  • झारखण्ड माल और सेवा कर अधिनियम-2017 के आलोक में झारखण्ड राज्य के जी.एस.टी. निबंधल प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता हेतु झारखण्ड पथ निर्माण संवेदक निबंधन नियमावली, 2008 तथा पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत कार्यों के कार्यान्डयन निमित्त वर्तमान में प्रवृत् F2 कान्ट्रैक्ट डॉक्यूमेंट एवं स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट (580) में संशोधन की स्वीकृति
  • झारखण्ड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति तथा अन्य सेवा सरू जयमावली, 2025″ के गठन की स्वीकृति
  • डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची का नाम परिवर्तित कर वीर शहीद बुधु भगत किया गया
  • कुख्यात उग्रवादियों/नक्सल क्रियावादियों/कुरुष्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार राति घोषित करने की नीति में संसोधन की स्वीकृति
  • झारखण्ड ग्रामीण पेयजलापूर्ति (संचालन एवं सम्पोषण) नीति-2025 के गठन की स्वीकृति
  • केन्द्र प्रायोजित One Stop Centre योजना अन्तर्गत 07 अतिरिक लए One Stop Centre के संचालन की स्वीकृति
  • प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) के तहत् राज्य अन्तर्गत Particularly Vulnerable Tribal Group (PVTC) बहुल क्षेत्रों में 275 आँगनबाड़ी केन्द्रों के स्थापना, संचालन एवं इनमें भवन निर्माण की स्वीकृति
  • राज्य सरकार के कर्मियों को दिनांक 01.01.2016 से प्रभावी पुनरीक्षित देतनमान (सातवें केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01 जनवरी, 2025 के प्रभाव से महँगाई लता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई. ‘राज्य के सेवीवर्ग, जिनके वेतनमान वेतन संरचना का पुनरीक्षण (साम वेतन पुनरीक्षण) विभाग के संकल्प संख्या 217/वि. दिनांक 18.01.2017 द्वारा दिनांक 01.01.2016 के प्रभाव से किया है, उन्हें दिनांक 01.01.2025 के प्रभाव से वेतन का 55% (पचपन प्रतिशत) महंगाई भत्ता स्वीकृत
  • दिनांक 01.01.2016 से पुनरीक्षित/प्रभावी राज्य सरकार के पेंशन/पारिवारिक पेंशनभोगियों को 01 जनवरी, 2025 के प्रभाव से महंगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई. ‘राज्य के पेंशनधारियों / पारिवारिक पेंशनभोगियों, जिनके मूल पेंशन का पुनरीक्षण (सप्तन पुनरीक्षण) वित्त विभाग के संकल्प संख्या 218/वि. दिनांक 18.01.2017 द्वारा दिनांक 01.01.2016 के प्रभाव से किया गया है, उन्हें दिनांक 01.01.2025 के प्रभाव से मूल पेंशन का 55% (पचपन प्रतिशत) महँगाई स्वीकृत
  • HRMS अन्तर्गत विकसित Vigilance Clearance information System (VCS) के माध्यम से निगरानी स्वधाता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की स्वीकृति
  • झारखण्ड राज्यानार्गत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पड़ा वर्ग कल्याण विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित टो प्रथम विद्यालयों को 10-2 तक उत्क्रमित करने की स्वीकृति
  • रिम्स, रांची के अधीन कार्यरत सरकारी सहायक प्राध्यापकों को सह प्राध्यापक के पट पर दी गयी प्रोन्नति हेतु सह प्राध्यापक और सह प्राध्यापकों को प्राध्यापक के घट पर प्रोन्नति प्रदान करने हेतु प्राध्यापक के छाया पदा (Su pernumarary Posts) के सुजल की स्वीकृति
  • स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एव परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत झारखण्ड फार्मासिस्ट सवर्ग भी प्रोन्नति एवं अन्य सेवासह) नियमावली 2025′ के गठन की स्वीकृति
  • झारखण्ड सेवा संहिता के नियम 16 को भात करते हुए  अरडिन्द कुमार, सेवानिवृत परिवार कल्याण कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उंचागढ़, सरायकेला खरसावाँ के कुल 17 वर्षों के अनाधिकृत अनुपस्थित अवधि को आत्खण्ड सेवा सहिता के नियन 236 के तहत असाधारण अवकात के रूप में विनियमित करने की स्वीकृति
  • झारखण्ड आर शिक्षा सेवा सवर्ग (प्राथमिक शाखा) के पदाधिकारियों को राज्य शिक्षा सेवा वर्ग -2 (निटीशी तारखा) के पद पर भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति की स्वीकृति
  • ग्रामीण कार्य विभाग अन्तर्गत कार्य प्रमंडलों (जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन हेतु १७ के रूप में कार्य कर रहे हैं), के सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्व में स्वीकृत सहायक अभियंता के 131 एवं कनीय अभियंता के 398 पद के विरुद्ध संविदा पर नियुक्त कुल 22 सहायक अभियंता एवं 65 कनीय अभियंता के पदों का तीन वर्ष के लिए यथा 2024-25, 2025-25 एवं 2026-27 तक अथवा योजना चालू रहने की तिथि तक, जो भी पहले हो, के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति
  • राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के स्थानान्तरण नीति में संशोधन की स्वीकृति
  • झारखण्ड राज्य पुलिस सेवा नियमावली-2012 (यथासंशोधित) में किए गये संशोधन की घटनोतर स्वीकृति
  • भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत अनुसंधान हेतु अनुसंधानकर्ता को मोबाईल फोन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्गत संकल्प में संशोधन की स्वीकृति
  • झारखण्ड राजमार्ग फीस (दरों का निर्धारण एवं संग्रहण) संशोधन नियमावली, 2021 के संशोधन की स्वीकृति
  • झारखण्ड राज्च में अवस्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, सेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग, फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका तथा मेदिनीराव मेडिकल कॉलेज, पलामू में सुपर स्पेशियलिटि के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक संवर्ग के कुल- 168 आवश्यक पटों के सृजन की स्वीकृति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *