Jharkhand Ramdas Soren has taken oath as minister in Ranchi after Champai Soren Joined bjp ann
Ramdas Soren Has Taken Oath As Minister: रांची में चंपाई सोरेन की जगह आज मंत्री पद की शपथ रामदास सोरेन ने ली है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन हेमंत सोरेन को धन्यवाद देता हूं कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ईमानदारी से कार्य करूंगा. चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इससे जेएमएम को झारखंड विधानसभा चुनाव में खासकर कोल्हान में कोई नुकसान नहीं होगा. उनके साथ एक भी विधायक एक भी पदाधिकारी नहीं है. इस बार भी हम लोग सभी 14 सीटें कोल्हान में जीतेंगे और राज्य में ज्यादातर आदिवासी सीट भी हम जीतेंगे. चंपाई के बीजेपी में जाने से हमलोगों को फायदा होगा.
चंपई सोरेन पर रामदास ने क्या कहा?
रामदास सोरेन ने कहा कि कोल्हाण में हम लोगों का सांसद हैं जेएमएम की जोबा मांझी, दीपक बीरुआ वहां से हमारी पार्टी के हैं. सरकार में मंत्री हैं, अब मैं भी मंत्री बन गया. वहां के आदिवासी देख रहे हैं. हेमंत ने उनके लिए कितना काम किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा से मधु कोड़ा, अर्जुन मुंडा, सीता सोरेन और अब चंपाई को भी बीजेपी यही बोलकर ले गई कि आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन लोगों का बीजेपी में क्या हाल आज है देख लीजिए. मेरे बारे में अफवाह उड़ा गई कि मैं भी चंपाई के साथ बीजेपी में जा रहा हूं. मैं कभी भी बीजेपी के संपर्क में नहीं था.
रामदास 2009 में पहली बार बने विधायक
बता दें रामदास सोरेन घाटशिला से जेएमएम विधायक हैं. चंपाई के साथ बीजेपी में उनके भी जाने की अटकलें थी, लेकिन उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया था. चंपई की तरह वह भी कोल्हान क्षेत्र के बड़े नेता हैं. शिबू सोरेन के साथ झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे. आदिवासी समाज के बीच उनकी अच्छी पैठ है. पहली बार रामदास सोरेन 2009 में और दूसरी बार 2019 में विधायक बने. वह जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष भी है.
ये भी पढ़ेेंः BJP में शामिल होते ही कांग्रेस पर भड़के चंपाई सोरेन, ‘झारखंड आंदोलन में सबसे ज्यादा गोलीकांड…’