Jodhpur Dead body found in Howrah Express train not identified Rajasthan ANN
Bharatpur Railway Station: राजस्थान के भरतपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर जोधपुर से चलकर हावड़ा को जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने से पहले स्टेशन मास्टर ने जीआरपी पुलिस को एस 3 कोच में किसी के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सुचना दी. हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के भरतपुर जंक्शन पर पहुंचने पर जीआरपी,आरपीएफ और रेलवे के डॉक्टर कोच एस 3 पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को ट्रेन से नीचे उतार कर चेक किया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी.
जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कोच एस 3 में अन्य यात्रियों से काफी पूछताछ की लेकिन मृत व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
व्यक्ति के हाथ पर मुकेश सिंह लिखा हुआ था
बताया गया है कि जोधपुर से हावड़ा चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था रेलवे डॉक्टर ने व्यक्ति को चेक किया तो, उसकी मौत हो चुकी थी. ट्रेन में काफी पूछताछ के बाद भी व्यक्ति का कुछ पता नहीं लग पाया है. जिसके बाद व्यक्ति के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. व्यक्ति के हाथ पर मुकेश सिंह लिखा हुआ था. शव की शिनाख्त नहीं हुई जिसके बाद शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक की उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है.
क्या कहना है जीआरपी पुलिस का
जीआरपी पुलिस थाना अधिकारी धर्म सिंह मीणा ने बताया है कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर ट्रैन संख्या 12308 हावड़ा एक्सप्रेस के भरतपुर पहुंचने पर कोच संख्या एस 3 पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला रेलवे के डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोधित कर दिया. मृतक के वारिसों का पता नहीं चल पाया है. इस लिए शव को शिनाख्त के लिए जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के हाथ पर मुकेश सिंह लिखा हुआ है जीआरपी ने जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: In Photo: ‘बेहतर इंसान होना सच्ची सफलता’, डिनर विद कलेक्टर में कोटा DM ने जाना छात्रों का हाल