Fashion

Jodhpur two muslim youths asking for donations in name of mandir by posing as hindus caught ANN


Rajasthan Crime News: जोधपुर में कुड़ी भगतासनी सेक्टर-9 में दो मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर की फर्जी रसीद काट रहे थे. शक होने पर लोगों ने दोनों से पूछताछ की. पूछताछ करने पर दोनों भागने लगे. लोगों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. मौके पर पुलिस को बुलाया गया. लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस दोनों को थाने ले आई. दोनों पर टायर चोरी का भी संदेह जताया गया है.

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि संजय पुत्र हरीशचंद्र भाज्यानी ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक संजय रविवार की सुबह शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचा था. पता चला कि दो युवकों को लोगों ने पकड़ रखा है. दोनों के खिलाफ हिन्दू बनकर शनि मंदिर की फर्जी रसीदें काटने का आरोप था.

हिंदू बनकर शनिदेव की काट रहे थे रसीद

पूछताछ के बाद असली नाम का खुलासा हुआ. उन्होंने अपना नाम मोहसिन खां और आमिर खां बताया. हंगामे के बीच कुड़ी पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई. संजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में निकले मोहसिन और आमिर

मोहसिन और आमिर के दो अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तारी के बाद थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने दोनों युवकों से पूछताछ की. उन्होंने पुलिस को बताया कि पुजारी ने 500-500 रुपये में हायर किया था. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. परिवादी संजय भाज्यनी ने बताया कि 26 नवंबर को कार के टायर चोरी हो गए थे. उन्होंने टायर चोरी की रिपोर्ट कुड़ी थाने में दी थी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध नजर आ रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-

जिलों पर बवाल के बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने 3 संभागों के विधायकों से की मुलाकात, दिए ये निर्देश

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *