Fashion

Jyoti Malhotra Hisar Haryana YouTuber Arrested spying for Pakistan Police Investigation


YouTuber Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा 5 दिनों के लिए हरियाणा पुलिस की रिमांड में है और पुलिस उसके जासूसी के जाल को तोड़ने में जुटी हुई है. हिसार पुलिस रविवार (18 मई) की रात ज्योति को साथ लेकर उसके घर गई थी. बताया जा रहा है कि वहां से कुछ जरूरी दस्तावेज पुलिस ने जब्त किये हैं. 

15 मई को हिसार की पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था. 17 मई को इसकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई और फिर आईएसआई से कनेक्शन का खुलासा हुआ.

कैसे ISI के जाल में फंसी ज्योति?

पाकिस्तान की कथित जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. लोग ज्योति के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं. पाकिस्तानी दूतावास में तैनात दानिश वो कड़ी है जो ज्योति जैसे लोगों को आईएसआई के लिए जाल में फंसाता और उससे अपने मतलब की खबर निकलवाता. जासूसी के इस महा रैकेट में कुछ और किरदारों के नाम सामने आये हैं. पुलिस ने सबको गिरफ्तार भी किया है. 

किन-किन जासूसों की हुई गिरफ्तारी?

1- गजाला 
2- यामीन मोहम्मद
3-देविंदर सिंह ढिल्लो
4-अरमान
5-नोमान इलाही
6-तारीफ
7-सुखप्रीत सिंह
8-करनबीर सिंह.

ज्योति के अलावा ये वो 8 चेहरे हैं जो पुलिस की गिरफ्त में हैं और सब की कड़ियां एक दूसरे से मिल रही हैं . एक दूसरे से जुड़़ रही हैं और सबके केंद्र में एक नाम है और वो नाम दानिश का है.

आखिर पुलिस ज्योति मल्होत्रा तक कैसे पहुंची? 

11 मई को पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने गजाला नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया. गजाला पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक था. पंजाब की पुलिस ने सख्ती के साथ गजाला से पूछताछ की तो पाकिस्तानी दूतावास में तैनात दानिश का नाम सामने आया. गजाला की गिरफ्तारी के बाद दानिश को भारत सरकार ने 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दे दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गजाला ने ही पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम लिये जिसमें ज्योति का भी नाम शामिल था. 

15 मई को हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच का दायरा जब बढ़ाया तो दानिश से जुड़़े तमाम किरदारों की कड़ियां खुलने लगीं. 15 मई को दानिश और ज्योति का लिंक स्थापित होने के बाद हिसार की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 17 मई को उसकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई. तमाम तरह के उसके ट्रैवल व्लॉग वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. ज्योति के कई ऐसे वीडियो भी सामने आये हैं, जिसको देखने के बाद उसपर जासूसी का शक गहरा हुआ है. 

कुछ तस्वीरें और वीडियो जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट की हैं. इसमें जम्मू कश्मीर के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, प्रमुख इमारतों के वीडियो शूट किये गये हैं. उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. यहां तक की पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले भी ज्योति कश्मीर घाटी गई थी. दिसंबर और जनवरी में उसने कई प्रमुख जगहों का टूर किया. लंबे लंबे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए. इन सभी वीडियो के ड्यूरेशन आप देखेंगे तो ये घंटों में मिलेंगे. 

ज्योति मल्होत्रा कश्मीर घाटी के इस दौरे के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान की ट्रिप गई थी. यानी जम्मू कश्मीर की ट्रिप और पहलगाम हमले के बीच ज्योति का पाकिस्तान में जाना कई सवाल खड़े करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *