Fashion

Jyoti Malhotra Pakistan Spy Case vlogging video on rajasthan barmer border area asked how many time to cross it | जासूस ज्योति मल्होत्रा केस में बड़ा खुलासा! थार के रेगिस्तान में रुककर पूछा था


Jyoti Malhotra Youtuber: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक के बाद एक लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासा राजस्थान के बाड़मेर जिले से हुई है. हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने राजस्थान के बाड़मेर में जा कर वहां के रेगिस्तानी इलाके, जिनके बॉर्डर पाकिस्तान से लगते हैं, वहां की जानकारी हासिल की थी.

ज्योति मल्होत्रा की ओर से सेना के संवेदनशील इलाकों की रेकी करने की पुष्टि भी की गई है. उसके यूट्यूब चैनल पर सीमावर्ती इलाकों के वीडियो भी अपलोड पाए गए हैं, जिससे शक और गहराता जा रहा है.

बॉर्डर क्रॉस करने की ली थी जानकारी
जानकारी के अनुसार, वह 3 दिन तक राजस्थान के बाड़मेर बॉर्डर के आस-पास रही थी और इस दौरान मुनाबाव बॉर्डर तक भी पहुंची थी. थार के रेगिस्तान में उसने रातें गुजारीं और स्थानीय लोगों से यह तक पूछा कि ‘बॉर्डर क्रॉस करने में कितना समय लगता है.’

दरअसल, ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो भारत-पाक सीमा क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से संवेदनशील जगह से बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ज्योति ने बाड़मेर के थार रेगिस्तान में भारत-पाक सीमा के निकट मुनाबाव रेलवे स्टेशन और झेलून गांव जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तीन दिन बिताए थे. ज्योति ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर अपलोड किया था, जिसमें वो सीमावर्ती गांव के लोगों की जीवनशैली के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं.

ज्योति ने बाड़मेर के बॉर्डर क्षेत्र में कई रातें गुजारीं और थार के रेगिस्तान में रुककर स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. उसने बॉर्डर क्रॉस करने की प्रक्रिया और सीमा के उस पार की स्थिति के बारे में सवाल पूछे, जैसे पाकिस्तान कितनी दूर है? और बॉर्डर के उस पार क्या दिखता है? ज्योति ने यहां के स्थानीय लोगों से पाकिस्तान के संबंध में कई सवाल पूछे.

उसने पूछा कि क्या आपका कोई रिश्तेदार पाकिस्तान में है, तो जवाब में कहा गया है कि हां, हमारे रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं. ज्योति वीडियो में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगे तार के बाड़ों की ओर इशारा करती हुई कहती हैं कि उस तरफ पाकिस्तान है और इस तरफ हिंदुस्तान है. अगर आप उस तरफ जाएंगे, तो आप पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो जाएंगे. वहां पर आपको पाकिस्तानी आर्मी चहलकदमी करते दिखेगी.

इस दौरान ज्योति सीमावर्ती इलाके में रहने वाले कई लोगों के घरों में जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि वो अपना जीवन कैसे जी रहे हैं. ज्योति इनके घर में जाकर इन लोगों से घुल मिल जाती हैं. ज्योति यहां एक घर में बकरी का दूध भी निकालती है.

बता दें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला नामक महिला से पूछताछ के बाद हुई, जिसमें जासूसी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे. ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है.

वह अपने ट्रैवल यूट्यूब चैनल के लिए जानी जाती हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं. जांच में पता चला कि दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई थीं.

पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति ने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात की. भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया.

वॉट्सऐप चैट्स से खुला ISI से जुड़े होने का लिंक
हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों को उसकी वॉट्सऐप चैट्स मिली हैं, जिनमें वह कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक अधिकारी से बातचीत कर रही है. ये बातचीत कोड वर्ड में की गई है, जिसे डिकोड करने का प्रयास जारी है. इस चैट में भारत की सीमा से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां साझा की गई हैं. एजेंसियों को शक है कि वह बॉर्डर मूवमेंट और सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी लगातार भेजती रही थी.

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनकी उम्र 24 से 34 वर्ष के बीच बताई जा रही है. ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर व्लॉगिंग के लिए मशहूर थी और अपनी यात्रा के वीडियो अक्सर यूट्यूब पर अपलोड करती थी.

माना जा रहा है कि वीडियो बनाने के बहाने वह देश के संवेदनशील इलाकों में घूमती थी और वहां की तस्वीरें व जानकारियां एकत्र कर पाकिस्तान को भेजती थी. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है और उससे लगातार पूछताछ हो रही है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *