Kapil Sibal told way to Modi government how Pakistan should be declared terrorist state Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई, 2025) को राष्ट्र के नाम संबोधन किया. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि विश्व के नेतृत्व को ये सोचना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद का सोर्स है.
केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि आप कहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता पोसता है मैं आपसे सहमत हूं और आपसे मांग करता हूं कि आप PMLA-UAPA में संशोधन कीजिए और एक शेडयूल बनाइए. सारे नेता आपका साथ देंगे. उस एक्ट के जरिए हम ये पारित करेंगे कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है.
‘पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना चाहिए’
उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूं कि विपक्ष आपके साथ होगा. हम चाहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो, लेकिन इसके लिए आपको हिम्मत करनी होगी. पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना चाहिए. फिर अमेरिका से हम कह सकते हैं कि वो आतंकवादी देश है तो आपको भी उनसे रिश्ते नहीं रखने चाहिए. तब जाकर एक नया आयाम स्थापित होगा.
कपिल सिब्बल का ट्रंप पर निशाना
डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे देश की तुलना पाकिस्तान से न की जाए. भारत बहुत बड़ा देश है. अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं कर सकते. भारत 140 करोड़ लोगों का देश है हमारी तुलना भारत जैसे छोटे देश से नहीं हो सकती. पाकिस्तान एक फेल देश है. उन्होंने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक मंच पर अमेरिका और पाकिस्तान की तुलना कर रहे हैं जो कि आपत्तिजनक है.
कपिल सिब्बल ने कहा कि ये बात सही है कि आप (नरेंद्र मोदी) पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे, लेकिन अमेरिका को भी मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. अगर सारे लक्ष्य हासिल हो गए हैं तो फिर सीजफायर की जरूरत क्या थी?
ये भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर को BJP ने 100 प्रतिशत सफल बताया, देशभर में संदेश पहुंचाने को लेकर नड्डा ने बनाई रणनीति