Karnataka A Man Beaten To Death During Cricket Match For Slogan Pakistan Zindabad 15 People Arrested
Karnataka Crime: कर्नाटक के मंगलुरु में एक शख्स ने क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना कुडुप गांव की है, जहां एक स्थानीय क्रिकेट मैच हो रहा था. मामले में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि कम से कम 25 लोगों की भीड़ ने इस शख्स पर हमला किया था.
अधिकारियों ने बताया कि ये घटना 27 अप्रैल, 2025 को दोपहर करीब 3 बजे भात्रा कल्लुर्ती मंदिर के पास हुई. फिलहाल मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. इस शख्स पर लाठी डंडों से हमला किया गया, जिससे उसके कई गंभीर चोटें आईं. उसके सिर में भी चोट लगी. पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कर्नाटक के गृह मंत्री ने क्या कहा?
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “भीड़ की ओर से पीट-पीटकर हत्या की घटना सामने आई है. एक व्यक्ति जिसकी पहचान अज्ञात है, उसने स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया. कुछ लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसकी मौत हो गई. 10-12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है. मैं लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं.”
पुलिस ने क्या कहा?
मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने कहा, “शुरू में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया और मंदिर परिसर के पास शव मिलने के बाद जांच शुरू की. 28 अप्रैल को किए गए पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि मौत कई चोटों और मेडिकल ट्रीटमेंट की कमी के कारण हुई थी.”
उन्होंने आगे कहा, “मामले में अधिकारियों ने 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले के संबंध में लगभग 10 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपी, जिसकी पहचान कुडुपु निवासी सचिन के रूप में हुई है, पहले से ही हमारी हिरासत में है. इस मामले में लगाई गई धारा बहुत सख्त है-अगर आरोप साबित हो जाता है तो आरोपी को आजीवन कारावास या यहां तक कि मौत की सजा का सामना कर सकता है. हमने बीएनएस के तहत इस धारा को लगाया क्योंकि अपराध में पांच से अधिक लोग शामिल थे.”
ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान के 4 टुकड़े होना तय, PoK पर क्लेम करने का इससे अच्छा समय नहीं’, जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP का बड़ा बयान