Kashmir Shopian police attached house action in drug smuggling case also seized more than 14 lakh cash
जम्मू और कश्मीर का शोपियां जिला लंबे वक्त से नशे की गिरफ्त में है. दक्षिण कश्मीर के इस जिले में बड़ी संख्या में युवा हेरोइन और कोकीन का सेवन कर रहे हैं. युवाओं को नशे की बुरी लत लग गई है. शोपियां पुलिस ड्रग तस्करों की कमर तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्रग तस्करों की लाखों की संपत्ति कुर्क की है.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने ड्रग तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए एक 2 मंजिला मकान को अटैच किया है. शोपियां पुलिस ने 22 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले एक 2 मंजिला रिहायशी मकान को कुर्क किया है. पुलिस ने 14 लाख से अधिक कैश भी जब्त किया है. ये घर ड्रग तस्कर मुदासिर अहमद मलिक, यावेर अहमद मलिक और शाहिद-उल-इस्लाम मलिक का है.
शोपियां पुलिस ने ये कार्रवाई ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट 1985 की धारा 68-ई और धारा 68-एफ (1) के तहत की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई जिले में चलाई जा रही एंटी नारकोटिक्स ड्राइव के तहत की गई है.
आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज थी FIR
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, कुर्क की गई प्रॉपर्टी पुलिस थाना जैनापोरा में दर्ज FIR No 36/2024 से जुड़ी है. कार्रवाई के वक्त घटनास्थल पर पुलिस कॉन्स्टेबल और मजिस्ट्रेट मौजूद थे. ये कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है.उन्होंने बताया कि, ‘शोपियां पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये प्रॉपर्टी अवैध तरीके से कमाए गए पैसों से खरीदी गई थी.
स्थानीय लोगों ने की पुलिस की सराहना
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘इलाके के स्थानीय निवासियों ने शोपियां पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.’
आंकड़ों के मुताबिक, ड्रग्स मामले में साल 2024 में पुलिस ने कुल 56 मामले दर्ज किए. शोपियां पुलिस ने गांजा, चरस और हेरोइन समेत बड़ी संख्या में प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए.
ये भी पढ़े:
काले धन को बना रहे थे सफेद, 5 लोगों के खिलाफ ED ने टाइट कर दिया शिकंजा, केस दर्ज