Fashion

Kawardha Collector Office Receives bomb Threat RDX Mail from Kashmir Chhattisgarh Police dog squad Search ANN


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर ऑफिस को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है. कवर्धा कलेक्टर के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर कश्मीर से मेल आया था. मेल में दोपहर ढाई बजे का वक्त दिया गया था. कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा के ऑफिशियल मेल आईडी पर मिली धमकी में कलेक्टर ऑफिस में IED लगे होने का भी जिक्र है. मेल मिलने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

बम की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस का बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को कवर्धा कलेक्टर ऑफिस भेजा गया. जहां दोनों ही टीमों ने पूरे कलेक्टर ऑफिस की सघन तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान कलेक्टर दफ्तर खाली कराकर वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

कलेक्टर के पास आए धमकी भरे मेल में क्या लिखा?

कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा को मिले मेल में लिखा है कि ये हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोड़ने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. मेल में आगे लिखा है कि यह साजिश अंतरराष्ट्रीय कटले और तमिलनाडु के भ्रष्ट अधिकारियों ने मिलकर रची है. जिसमें आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम दिया जाना है. 

मेल में IPS अधिकारी जफर सैयद और एडाप्पाड़ी पालानिस्वामी (एआईएडीएमके नेता) का भी ज़िक्र है. इसके साथ ही किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश की बात भी कही गई है.

सीएम विष्णुदेव साय ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. वहीं, राज्य की इंटेलीजेंस को भी एक्टिव कर दिया गया है. इसके साथ-साथ देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों से भी सूचनाएं शेयर की जा रही हैं. दूसरी तरफ कवर्धा कलेक्टर दफ्तर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

विनीत पाठक की रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *