Kerala CM Pinarayi Vijayan Defends His Daughter in Corruption Case Says Will Not Get My Blood So Easily
Pinarayi Vijayan On His Daughter Case: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार (09 अप्रैल, 2025) को अपनी बेटी टी वीना के ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले का इस्तेमाल उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है और इसे अदालत में चुनौती दी जाएगी.
उन्होंने कहा, “यह एक मामला है और इसका फैसला कोर्ट में होना चाहिए. यहां मुझे टारगेट किया गया है, इसलिए पार्टी को इस बात की पूरी जानकारी है. हम इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यह कोर्ट में है और देखते हैं कि इसका क्या नतीजा निकलता है.” उन्होंने आगे कहा, “ये ऐसी चीजें नहीं हैं जो मुझे प्रभावित करेंगी. हम कोर्ट में इसके खिलाफ लड़ेंगे. आप लोगों को मेरे खून की जरूरत है और यह आपको इतनी आसानी से नहीं मिलने वाला है.”
बेटी के बचाव में और क्या बोले सीएम विजयन?
मुख्यमंत्री ने जांच के दायरे में आए वित्तीय लेन-देन का बचाव करते हुए जोर दिया कि उनकी बेटी को किए गए सभी भुगतान वैध थे और उनका हिसाब-किताब रखा गया था. उन्होंने कहा, “क्या इसमें कुछ नया है? उसे खाते के माध्यम से सेवाओं के लिए भुगतान किया गया था और इसके लिए आयकर और माल एवं सेवा कर का भुगतान किया गया है लेकिन आप ऐसा नहीं कह रहे हैं.”
सीएम विजयन ने मामले की तुलना इस जांच से की
विजयन ने मौजूदा मामले की तुलना दिवंगत पूर्व गृह मंत्री कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोडियेरी से जुड़ी पिछली जांच से की. उन्होंने कहा, “बिनेश कोडियेरी के मामले में दिवंगत कोडियेरी बालाकृष्णन का कोई उल्लेख नहीं था लेकिन यहां शुरुआती आरोप यह था कि वह मुख्यमंत्री की बेटी थीं.” उन्होंने टारगेटेड पॉलिटिकल हमले का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: ‘कल्याणकारी पेंशन में कोई कटौती नहीं, सरकार बढ़ोतरी पर विचार कर रही है’, बोले केरल के वित्त मंत्री