Fashion

KIYG 2025 Bihar and Jammu and Kashmir win first medals in weightlifting 13 national records set in 5-day event


Khelo India Youth Games 2025: मेजबान बिहार और जम्मू-कश्मीर ने बुधवार (15 मई, 2025) को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में अपना पहला भारोत्तोलन पदक जीता. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जम्मू-कश्मीर के सात्विक लूथरा ने 263 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि बिहार के उज्ज्वल सिंह ने कुल 241 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. स्वर्ण पदक हरियाणा के सनी भाटी के नाम रहा, जिन्होंने क्लीन एंड जर्क में 151 किग्रा वजन उठाकर जम्मू-कश्मीर के अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से पीछे छोड़ दिया.

पांच दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई. पहले चार दिनों में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन अंतिम दिन कोई रिकॉर्ड नहीं बना. कुल मिलाकर, इस बार 13 राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बने. महाराष्ट्र ने इनमें से पांच, उत्तर प्रदेश ने तीन, ओडिशा ने दो और तमिलनाडु, असम और हरियाणा ने एक-एक रिकॉर्ड बनाए. तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आठ राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाए गए थे.

जम्मू-कश्मीर के लूथरा ने धैर्य बनाए रखा और लगभग स्वर्ण पदक जीत ही लिया. अगर क्लीन एंड जर्क में 151 किग्रा का उनका तीसरा और अंतिम प्रयास सफल हो जाता तो भाटी पर दबाव बढ़ जाता. लूथरा ने इस जनवरी में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ की राष्ट्रीय चैंपियनशिप से दो महीने पहले लगी कलाई की चोट पर काबू पा लिया और अपने दूसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लिया.

पंजाब की गगनदीप ने कांस्य पदक जीता

केरल की अमृता पी सुनी ने स्नैच में 79 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा वजन उठाकर युवा लड़कियों के +81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. आंध्र प्रदेश की कर्णती नागा रामलक्ष्मी ने कुल 176 किग्रा (75+101) वजन उठाकर रजत पदक जीता. पंजाब की गगनदीप कौर ने कुल 167 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.

एनसीओई लखनऊ में प्रशिक्षण लेने वाली अमृता को भारोत्तोलन में अपने पिता के माध्यम से रुचि मिली जो राष्ट्रीय स्तर के भारोत्तोलक भी थे. वह इंजीनियरिंग सुपरवाइजर के रूप में काम करते हैं. पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद उनके पिता चाहते थे कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने का उनका सपना पूरा करें.

यह भी पढ़ें- Bihar Home Guard: पटना सहित बिहार के 5 जिलों में आज से होमगार्ड बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट, देखिए डिटेल्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *