Sports

Lalu Politics: लालू ने चली चाल? पार्टी-परिवार से निकाल तेज प्रताप और ख़ुद को बचा लिया!


Lalu Yadav Expels Tej Pratap: “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.” राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उक्त बातें लिखते हुए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया. 

लोकजीवन में लोकलाज का पढ़ाया पाठ

लालू यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा-  अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.

Latest and Breaking News on NDTV

लालू ने यह सख्त फैसला संतुलित चाल के तहत ली

लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से क्यों निकाला? यह बात आप सभी जान रहे होंगे. लेकिन लालू ने इस एक फैसले से न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि अपनी पार्टी और तेज प्रताप को भी बचा लिया. दरअसल लालू का यह फैसला एक बड़ी सोची-समझी और संतुलित चाल के तहत ली गई मालूम होती है. 

बिहार में कुछ महीनों बाद ही होना है चुनाव

बिहार में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होगा. जिसके लिए सभी दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. तेजस्वी के नेतृत्व में राजद भी चुनावी तैयारी में जुटी है. लेकिन इस चुनावी तैयारी के बीच शनिवार को तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से हुए एक पोस्ट ने पार्टी की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की. 

तेज प्रताप के पोस्ट से विपक्ष को बैठे-बिठाए मिला बड़ा मुद्दा

तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट जिसमें उन्होंने कथित रूप से अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिश्ते में होने की बात कही, उससे महिलाओं के खिलाफ बड़ा संदेश गया. विपक्षी दलों के बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा भी मिला. तुरंत सभी हमलावर भी हुए. भाजपा, जदयू के नेताओं ने यह सवाल उठाया कि जब तेज प्रताप 12 साल से रिलेशन में थे, बिहार की एक बेटी (ऐश्वर्या राय, तेज प्रताप की पत्नी) की जिंदगी क्यों बर्बाद की. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऐश्वर्या से तलाक लिए बिना दूसरे प्यार का इजहार गलत 

तेज प्रताप के इस पोस्ट से उनकी छवि को धुमिल हुई ही, साथ ही राजद परिवार की साख पर बट्टा लगा. ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप का पारिवारिक कलह अभी कोर्ट में लंबित है. तेज प्रताप को तलाक नहीं मिला है. लेकिन इस बीच इस पोस्ट के जरिए उन्होंने 12 साल पुराने प्यार का सार्वजनिक इजहार कर अपने राजनीतिक भविष्य पर कालिख पोत दी. 

तेज प्रताप पर एक्शन नहीं लेते तो जवाब देते-देते मुश्किल होती

यदि इस पोस्ट के बाद भी लालू यह सख्त फैसला नहीं लेते तो पूरे चुनाव में राजद को इस सवाल का जवाब देना होता. तेज प्रताप के साथ-साथ तेजस्वी के लिए भी मुश्किलें बढ़ती. ऐसे में लालू ने एक सोचे-समझे फैसले के तहत तेज प्रताप को पार्टी से दूर को अपने परिवार और पार्टी को बचाया है. साथ ही तेज प्रताप को भी यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि बेटा अब बस. अपनी बचकानी हरकतों से बाज आओ, नहीं तो…

यह भी पढ़ें – ‘ट्रबलमेकर’ तेज प्रताप की वो 10 हरकतें जिससे बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें

यह भी पढ़ें – तेज प्रताप यादव की कथित प्रेमिका अनुष्का यादव कौन है?




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *