LIVE: पहलगाम हमले पर CCS की अहम बैठक आज, जानें अब पाक पर किस एक्शन की तैयारी में भारत

नई दिल्ली:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि भारत इस कायराना हमले का पाकिस्तान को किस तरह जवाब देगा. इसी को लेकर आज सीसीएस की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद पीएम मोदी करेंगे. आज सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होगी. यह बैठक पहलगाम हमले को लेकर बुलाई गई है. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है. सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे.
CCS Meeting Live Updates—