Fashion

Lok Sabha Election 2024 Gujarat Sangram raised before Bharuch seat goes to AAP’s account


Lok Sabha Election 2024: कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. विपक्षों दलों ने मिलकर सत्ताधारी बीजेपी से सामना करने के लिए ‘इंडिया गठबंधन’ बनाया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी इस गठबंधन का हिस्सा है. चुनावी रणनीति के तहत AAP और कांग्रेस दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ने वाले है. जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. इसके साथ ही नेताओं की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही है. बात करें गुजरात की तो यहां AAP को 2 सीटें दी जानी है.

भरूच लोकसभा सीट को लेकर खड़ा हुआ विवाद
भरूच लोकसभा सीट को आम आदमी पार्टी के पास जाना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल की तरफ से प्रतिक्रिया आई है कि अगर गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दी जाती है तो वह और पार्टी के कार्यकर्ता आप उम्मीदवार का सहयोग नहीं करेंगे. इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं. आपको बता दें कि भरूच लोकसभा सीट पर अहमद पटेल का दबदबा हुआ करता था वे यहीं से सांसद रहे थे. वहीं दूसरी तरफ भरूच लोकसभा सीट से से AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चैतर वसावा को प्रत्याशी बनाने का एलान कर चुके है. चैतर वसावा अभी भरूच लोकसभा सीट की डेडियापाड़ा विधानसभा से विधायक हैं.  

‘मुमताज पटेल का दावा राहुल गांधी भरूच सीट देकर खुश नहीं’ 
वहीं मुमताज पटेल की तरफ से दावा किया गया है कि राहुल गांधी इस बात से खुश नहीं हैं कि अहमद पटेल की सीट आम आदमी पार्टी के पास जाए. इसके साथ ही मुमताज की तरफ से एक ट्वीट में यह भी कहा गया कि उनकी पार्टी जो फैसला लेगी वे उससे सहमत होंगी. हालांकि, फैसल पटेल ने ट्वीट में लिखा था कि पिता की सीट से उनकी बहन मुमताज दावेदार नहीं हैं, बल्कि वो खुद प्रत्याशी बनेंगे. वो आम आदमी पार्टी को भरूच सीट दिए जाने की बात से बिल्कुल सहमत नहीं है.

 

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो केस के दोषी को गुजरात HC ने दी 10 दिनों की पैरोल, जानें वजह

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *