Lok Sabha Election 2024 PM Modi visit rajasthan churu know timesnow ETG survey prediction on this seat
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वहीं, 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी मैदान में उतर गई है. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (5 अप्रैल) को राजस्थान पहुंचे और चूरू जिले में जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा और केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं. प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे के बीच टाइम्स नाउ ईटीजी का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.
सर्वे में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक चेरू सीट पर बीजेपी के जीतने की उम्मीद है. वहीं, अगर बात करें राजस्थान की तो सूबे की सभी 25 लोकसभा सीट पर बीजेपी के जीतने की संभावना है. यहां कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही. वहीं, अन्य के खाते में भी कोई सीट जाने की उम्मीद नहीं है.
पिछले दो चुनाव में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप
पिछले दो चुनाव में भी बीजेपी ने यहां एकतरफा जीत हासिल थी. 2019 में बीजेपी ने 24 और 1 सीट उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में गई थी. इसी तरह 2014 में भी बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था.
राजस्थान में कब होंगे चुनाव?
राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. यहां पहले चरण के लिए 19 और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा.
वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- Chunavi Kissa: रथ यात्रा के हीरो एलके आडवाणी पर जब भारी पड़े थे सुपरस्टार राजेश खन्ना, बाद में हो गया था खेला!