LPG gas pipeline broken while laying water pipeline in Bela Industrial Area of Muzaffarpur bihar
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू के गेट के पास में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब पानी पाइप लाइन बिछाने के दौरान जेसीबी से एलपीजी गैस की पाइप लाइन टूट गई, जिसके बाद पूरे इलाके में तेज आवाज के साथ गैस निकलने लगी और गैस तेजी से पूरे इलाके में फैलने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत मच गई.
अपने घर को छोड़कर भागे लोग
आनन-फानन में स्थानीय लोग अपने घर को छोड़कर भागे और सड़क पर आ गए और फिर उसके बाद घटना की सूचना बेला थाना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुट गई. वहीं इसके बाद मामले की सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टैक्निकल टीम को दी गई. मौके पर पहुंच कर पाइप लाइन से लीक हो रही गैस को बंद किया गया. तब लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान करीब दो घंटे तक पूरे इलाके में गैस का रिसाव होता रहा.
स्थानीय मो. ईशा राजा ने बताया कि आज शाम को करीब आठ बजे में अचानक से तेज आवाज के साथ में घरेलू गैस का रिसाव होने लगा. जब हमलोग दौड़कर पहुंचे तो देखे कि पाइप लाइन बिछाने का जहां काम चल रहा था वही पर टूटी हुई है. घटना से हम सब लोग सहम गए. इतनी बड़ी घटना थी कि हमलोग अपने परिवार के सभी सदस्य को लेकर सड़क पर आ गए हैं और किसी तरह करके लोगों की जान बचाई है.
वहीं स्थानीय ग्रामीण मो औरंगजेब ने बताया कि रात के करीब 8 बजे पाइपलाइन निर्माण के दौरान जेसीबी से घरेलू गैस पाइपलाइन टूट गई. इसके बाद इलाके में दहशत मच गई. हम लोग किसी तरह करके बिजली की लाइन को कटवाए हैं उसके बाद तमाम पदाधिकारी को सूचना दिए. अब हालात सामान्य है.
दो घंटे बाद स्थिति हुई सामान्य
मामले में बेला थाना की पुलिस ने बताया कि पानी की पाइप लाइन बिछाने के दौरान में जेसीबी से एलपीजी गैस पाइप लाइन टूट गई. गैस लीक होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. मामले की गंभीरता को देख सभी रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई थी. अब गैस का रिसाव को बंद करा दिया गया है. अभी यहां पर की स्थिति सामान्य है मरम्मती का अंतिम कार्य कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘बिहार की विधि व्यवस्था का जनाजा’, तेजस्वी यादव ने सरकार को फिर घेरा, शेयर किया ये VIDEO