Fashion

Lucknow Bus Fire accident Big negligence in investigation report of 5 people burnt to death


Lucknow Bus Fire: लखनऊ में चलती बस में लगी भीषण आग की वजह से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. लखनऊ में यह हादसा गुरुवार (15 मई) को दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में हुआ, इस हादसे के दौरान बस में 60 यात्री सवार. बस में जब आग लगी तो कई लोगों ने कूदकर जान बचाई. वहीं अब बस में आग लगने से 5 मौतों के मामले की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

RTO प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज द्वारा इस हादसे को लेकर 21 बिंदु पर रिपोर्ट तैयार कर परिवहन आयुक्त को सौंपी गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बस का इमरजेंसी गेट बेकार था और सीटों के बीच जगह संकरी थी. इस जांच में यह भी पाया गया है कि यात्री सिलेंडर साथ ले जा रहे थे और बस में एक भी अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं था.

बिना फिटनेस बिहार से दिल्ली तक फर्राटा मार रही थी यह बस

इसके साथ ही इस मामले में तत्कालीन RI गोरखपुर राघव कुशवाहा निलंबित कर दिए गए हैं. डबल डेकर बस बिना फिटनेस बिहार से दिल्ली तक फर्राटा मार रही थी. परिवहन विभाग की एनीव्हेयर फिटनेस स्कीम का दुरुपयोग किया गया और बस बॉडी कोड का उल्लंघन भी किया गया. इस हादसे के बाद परिवहन विभाग बिना फिटनेस और मानकों वाले वाहनों को लेकर गंभीर है. इतना ही नहीं परिवहन विभाग पिछले 1 साल में एनीव्हेयर फिटनेस के सभी डेटा निकलेगा और पिछले 1 साल में रजिस्टर हुए एनीव्हेयर फिटनेस मामलों की दोबारा से जांच होगी. 

दुर्घटनाग्रस्त बस पर कुल 66 चालान थे

परिवहन आयुक्त यूपी बीएन सिंह ने बताया कि बस में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे, जबकि मानकों के हिसाब से सीट की संख्या 80 होनी चाहिए. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस पर कुल 66 चालान थे. बता दें कि लखनऊ के किसान पथ पर स्लीपर बस में आग लगने से 5 लोगों की मौत हुई थी.

पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़ों को मछलियों को खिलाया, सनकी पति की खौफनाक करतूत

Input By : बलराम पांडेय और शहनवाज खान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *