Mahagathbandhan big meeting regarding Bihar elections On May 4 Tejashwi yadav lalu yadav ann
Bihar Elections 2025: पटना में रविवार (04 मई) को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की एक और अहम बैठक होने जा रही है. ये मीटिंग दीघा रिजॉर्ट में है. बैठक में महागठबंधन के सभी छह दल आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई एमएल, सीपीआई, सीपीएम मौजूद रहेंगे. राजद से तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और वाम दलों के नेता भी रहेंगे.
महागठबंधन की बड़ी बैठक
बैठक में महागठबंधन में शामिल दलों के विधायक, विधान पार्षद और जिलाध्यक्ष भी रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता महागठबंधन कार्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव करेंगे. बैठक में कार्डिनेशन कमेटी में शामिल विभिन्न दलों के सदस्य भी रहेंगे. सभी जिलों में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पूरी तरह तालमेल कैसे रहे इस पर चर्चा होगी.
चुनावी मुद्दों पर मंथन होगा. चुनावी रणनीति बनेगी. बैठक में कार्डिनेशन कमेटी के सहयोग के लिए उप कमेटियों का गठन भी हो सकता है. अलग से चुनावी घोषणा पत्र पर सहयोगी दलों के साथ संवाद हो सकता है. सीटों पर चर्चा हो सकती है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर औपचारिक ऐलान क्या होगा?
आरजेडी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बताती तो है, लेकिन कांग्रेस की सहमति नहीं है. इससे पहले बिहार चुनाव को लेकर अब तक दो बैठकें हो चुकी है. 17 अप्रैल को आरजेडी दफ्तर में और 24 अप्रैल को कांग्रेस दफ्तर में हुई थी. इन बैठकों में भी ये साफ नहीं हो पाया कि सीएम बाद में तय होगा या तेजस्वी ही रहेंगे. बहरहाल अब इस तीसरी मीटिंग पर सबकी निगाहें टिकीं है.
अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर एक बार फिर सीएम की कुर्सी तक पहुंचना चाहते हैं. लेकिन महागठबंधन के घटक दल नीतीश कुमार को इस बार हर हाल में रोकना चाहते हैं. यही वजह है कि पूरे नियोजित ढंग से चुनाव की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है. पटना में महागठबंधन के घटक दलों ने इस बार अपने विधायकों और सांसदों को भी बुलाया है.
ये भी पढ़ें: Anant Singh: मुंगेर के एमपी-एमएलए कोर्ट से अनंत सिंह को मिली रिहाई, साक्ष्य के अभाव में पुराने मामले मे बरी