Mahakumbh Stampede reason: DIG Kumbh Mela Vaibhav Krishna confirms 30 casualties
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर मेला प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी किया है. मेला अधिकारी और कुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में भारी भीड़ के कारण दूसरी ओर के बैरिकेड टूट गए. कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़े, जिससे जो लोग नीचे सो रहे थे वो कुचल गए. इसलिए भगदड़ मची. इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है और 60 लोग जख्मी हैं.
वैभव कृष्ण ने कहा, ”29 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान पर्व था. इसमें ब्रह्म मुहूर्त से पूर्व रात के एक बजे से 2 बजे के बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना और इसके दबाव के कारण दूसरी ओर से बैरिकेड्स टूट गए. भीड़ के लोग बैरिकेड्स फांदकर दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त के स्नान का इंतजार कर रहे लोगों को कुचलना शुरू कर दिया. प्रशासन ने तत्काल राहत बचाव करते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और एंबुलेंस के माध्यम से 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसमें से 30 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हो गई.”