Fashion

Maharashtra: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वैनगंगा में डूबे 3 MBBS छात्र, लापता लोगों की आज होगी तलाश 



<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Latest News:</strong> पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में वैनगंगा नदी में शनिवार (11 मई) की शाम को तीन एमबीबीएस छात्रों के डूबने की आशंका है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना साओली में उस समय हुई जब गढ़चिरौली जिले के आठ एमबीबीएस छात्रों का एक समूह नदी के किनारे पिकनिक मना रहा था. पिकनिक मना रहे छात्रों में कुछ नहाने के लिए नदी के पानी में उतर गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के अधिकारी के मुताबिक गोपाल सखरा, पार्थ जाधव और स्वप्निल शायर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए. पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसे अंधेरा होने के बाद रोकना पड़ा और सुबह फिर से शुरू किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बचाने की कोशिश साबित हुई नाकाम&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मौके पर मौजूद छात्रों ने डूब रहे अपने साथी छात्र को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गहरे पानी और तेज हवा होने के कारण वे अपने तीन साथी को बचा नहीं पाए. छात्रों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. लोकल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कराया, लेकिन शाम के समय अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;">गढचिरोली के मेडिकल कालेज प्रबंधन ने तीनों छात्रों के डूबने की सूचना उनके परिजनों को दी. लोकल पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला भी दर्ज किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महाशिवरात्रि के दिन डूबने से हुई थी 6 की मौत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि 27 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर चंद्रपुर जिले राजुरा और सावली में नदी में स्नान करने गए 6 लोगों की डूबने से मौत हुई थी. सावली में हुई घटना में चंद्रपुर शहर के बाबू पेठ इलाके के मंडल परिवार की 3 जवान बेटियों की जान डूबने से चली गई. मंडल परिवार महाशिवरात्रि के अवसर पर मारकंडा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में दर्शन के लिए गया था. गढ़चिरौली से गुजरते समय उन्होंने व्याहाड बुज में वैनगंगा नदी में स्नान करने का ​निर्णय लिया था, जो जानलेवा साबित हुआ. पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रतिमा प्रकाश मंडल, कविता प्रकाश मंडल और लिपिका प्रकाश मंडल के रूप में की थी.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *