Fashion

Maharashtra News ruling parties BJP and Shiv Sena compete to take credit for return of tourists Pahalgam from Jammu Kashmir


Maharashtra News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों की महाराष्ट्र वापसी के लिए प्रयासों को लेकर महायुति में शामिल बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना द्वारा किए जा रहे दावों से प्रतीत होता है कि उनमें श्रेय लेने की होड मची है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जहां शुक्रवार (25 अप्रैल) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा की गई विशेष उड़ानों की व्यवस्था के जरिये अब तक 500 पर्यटकों को राज्य में वापस लाया गया है.” 

महाराष्ट्र 520 यात्रियों को लाया गया वापस
वहीं शिवसेना इसका श्रेय डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को दे रही है. शिवसेना ने कहा कि उसके द्वारा चार अलग-अलग उड़ानों से श्रीनगर से 520 यात्रियों को वापस लाया गया है और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद राहत उपायों की निगरानी की. एकनाथ शिंदे के कार्यालय के एक पदाधिकारी ने बताया कि 520 पर्यटकों का हवाई खर्च शिवसेना ने वहन किया.

इस बीच सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 237 पर्यटकों का एक और जत्था शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचेगा. इसमें यह भी कहा गया है कि सीएम फडणवीस ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन के साथ स्थिति की समीक्षा की.

‘जरूरत पड़ी तो सरकार उठाएगी खर्च’
सीएम देवेंद्र फडणवीस के हवाले से कहा गया है कि अगर बचे हुए पर्यटकों को वापस लाने के लिए और उड़ानों की जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार इसका खर्च उठाएगी. हमले के तुरंत बाद महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से पर्यटकों को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिसके लिए बुधवार को फडणवीस ने महाजन को समन्वय का जिम्मा सौंपा.

बुधवार को सरकार ने घोषणा की कि हमले में मारे गए पर्यटकों के शव लाए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार और मंगल प्रभात लोढ़ा मुंबई हवाई अड्डे पर समन्वय के लिए मौजूद रहे. पुणे में माधुरी मिसाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *