Fashion

Maharashtra Pune NCP leader Rajendra Hagwane family arrested in case of daughter in law suicide over dowry


Vaishnavi Hagwane Suicide News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता राजेंद्र हगवणे की बहू वैष्णवी हगवणे के सुसाइड के मामले ने दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि परिवार के तीन सदस्यों को अपनी बहू को दहेज की मांग को लेकर और सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी

ससुराल में फांसी लगाकर किया सुसाइड

पुलिस ने बताया कि दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के बाद महिला ने पिंपरी-चिंचवाड़ के बावधन इलाके में स्थित अपने ससुराल में 16 मई को कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. पुलिस ने बताया कि महिला के पति शशांक, सास लता राजेंद्र हगवणे, ससुर राजेंद्र हगवणे (जो राकांपा नेता हैं), ननद करिश्मा और देवर सुशील के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ससुर और देवर हुए फरार- पुलिस

पुलिस ने पीड़िता के पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ससुर और देवर फरार हैं. इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पूरे प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र न्याय की मांग की. मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पुणे जिले के बारामती से सांसद सुले ने कहा, ‘यह घटना बेहद दुखद है. हगवणे परिवार मुलशी और पुणे में एक प्रमुख नाम है. उनके दादा ने कई दशकों तक पंचायत समिति में अच्छा काम किया था.’

दो करोड़ रुपये लाने का बनाया था दबाव- मृतक के परिजन

शिकायत में महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के दौरान उन्होंने उसके पति के परिवार को 51 तोला (595 ग्राम) सोना, चांदी और एक एसयूवी दी थी, लेकिन उनकी बेटी के ससुराल वाले उस पर जमीन खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये और लाने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता के माता-पिता ने यह भी दावा किया कि मौत से पहले उनकी बेटी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था और उन्होंने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई.

यह भी पढ़ें –

महाराष्ट्र: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिर कांग्रेस के सवाल- ‘PAK के सस्ते ड्रोन के लिए हमने क्यों छोड़ीं 15 लाख की मिसाइल?’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *