Mallikarjun kharge targets pm modi on pahalgam terror attack jammu kashmir amit shah rajnath singh ANN
Mallikarjun Kharge on Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज (27 अप्रैल) बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई आतंकी घटना, जिसमें लगभग 26 नागरिकों की जान गई और कई लोग घायल हुए, बेहद चिंताजनक है. इस संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने खुद भाग लिया, साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी बैठक में उपस्थित थे.
खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
खरगे ने साफ किया कि जब सरकार इस प्रकार की आपात बैठक बुलाती है तो प्रधानमंत्री की उपस्थिति अति आवश्यक होती है. उनका इस बैठक से अनुपस्थित रहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी भाषण देने तो जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में रहकर देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा में शामिल नहीं हो सके. यह दर्शाता है कि वे इस घटना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
पहलगाम हमले पर उठाए सवाल
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यह हमला कैसे हुआ? इसमें किसकी चूक है– सुरक्षा एजेंसियों की? खुफिया विभाग (IB) की? स्थानीय पुलिस की या किसी अन्य स्तर पर चूक हुई है? खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वयं आकर इस पर देश को स्पष्टीकरण देना चाहिए था.
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि ऑल पार्टी बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं माना कि यह एक सुरक्षा चूक थी. खरगे ने कहा कि उन्होंने बैठक में यह साफ किया कि इतनी बड़ी घटना एक गंभीर चेतावनी है और सरकार को इसे एक चुनौती के रूप में लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए.
खरगे ने कार कि इसके बावजूद राष्ट्रहित में एकता का परिचय देते हुए हमने सरकार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन इसके साथ ही सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-