Fashion

MAMA Sadhu Yadav made many big revelations on Tej Pratap Yadav relationship matter ANN


Tej Pratap Yadav News: किसी भी परिवार के इंटरनल मैटर में माता-पिता के अलावा मामा की भूमिका भी काफी अहम होती है. कई परिवार में मामा गार्जियन  की तरह रोल अदा करते हैं. उनकी राय बात अहम मानी जाती है. तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की फोटो वायरल होने के बाद लालू यादव के तेजप्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. अब तेज प्रताप के बड़े मामा साधु यादव भी काफी गुस्से में दिख रहे हैं. हालांकि परिवार से अब उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं. यही वजह है कि अब लालू परिवार को अपने रिश्तेदारों का भी सामना करना पड़ रहा है. 

तेज प्रताप की पूरी कुंडली खंगाल दी

मामा साधु यादव ने तेज प्रताप की पूरी कुंडली ही खंगाल कर रख दी है. सिर्फ अनुष्का यादव ही नहीं कई लड़कियों के साथ तेज प्रताप का अवैध संबंध रहने का खुलासा भी कर दिया है. लालू परिवार से काफी दिनों से दूरी बनाए रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सगे भाई और लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने तेज प्रताप पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है. वह तो खगौल के एक कायस्त समाज की लड़की को भी रखे हुए थे.

लालू प्रसाद यादव ने उस लड़की को 10 नंबर में बुलाकर उसको 5 करोड़ रुपये दिए थे और दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ्लैट दिलवाया था. वहीं वह लड़की रहती है उसका भाई का नौकरी करता है. उन्होंने कहा कि उसका यह सब चीज तो बहुत पहले से चल रहा है. उन्होंने एक और खुलासा किया कि पटना के मुसलहपुर में एक यादव लड़की से भी इसका संबंध था. पूरे पुलिस महकमा से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक यह सब बात जानते हैं कि उसकी क्या करतूत है और इस लड़की के चलते ही ऐश्वर्या को डिवोर्स दिया था.

दोनों भांजो पर साधा निशाना 

साधु यादव ने कहा कि दरोगा राय की पोती से राबड़ी देवी का क्या विवाद हुआ था. यह सारा बिहार और देश जनता है. वह सब को मैनेज करके दूसरे बेटे की शादी की, लेकिन एक बेटा तो सत्यानाश करवा ही दिया दूसरा बेटा भी सत्यानाश कर दिया. यह लोग समाज में यही करता रहेगा तो घर के अन्य लोगों का शादी कैसे होगी. ये सब शादी करेगा, छोड़ेगा, शादी करेगा और छोड़ेगा तो क्या इज्जत रहती है. दूसरे के बच्चे को भी शादी विवाह करना रहता है.

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि हम पूरे यादव समाज के लिए सवाल करते रहे हैं और मेरा यही कहना है कि किसी गरीब यादव लड़की से विवाह कर लेता और इसी लड़की से किया तो डंके की चोट पर बाजा बजा करके करता, कार्ड बांट करके करता कोई आरोप नहीं लगता. 

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: पहली शादी से लेकर तलाक तक… फिर GF की ‘सोशल एंट्री’, पढ़िए तेज प्रताप की पूरी कहानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *