Mamata Banerjee visit Murshidabad said Bengalis being attacked in Odisha Maharashtra Bihar and Uttar Pradesh
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची. ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंगालियों को लेकर कहा कि आप हमारे लोगों को क्यों पीट रहे हैं? मुझे जानकारी मिली है कि ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में बंगाली बोलने वाले लोगों पर हमला किया जा रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा कि आप बंगाली बोलने के कारण हमारे प्रवासी श्रमिकों पर हमले कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. यही आप और मुझमें अंतर है. हमारे राज्य में 1.5 करोड़ से अधिक लोग काम कर रहे हैं, जो विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों से आते हैं. हम नहीं चाहते कि ऐसी घटनाएं हों या कुछ गलतफहमियां पैदा हों. हमने ओडिशा, बिहार और राजस्थान की राज्य सरकारों से संपर्क किया है.
‘जो लोग पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं, वही दंगा भड़का रहे हैं’
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ बाहरी लोग और धार्मिक नेता समुदायों के बीच हिंसा और दुश्मनी भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं, वही लोग दंगा भड़का रहे हैं.
‘हम यहां फूट डालो और राज करो की नीति नहीं अपना रहे हैं’
मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जब आप कुर्सी पर होते हैं तो आप लोगों को धार्मिक आधार पर नहीं बांट सकते. बंगाल हिंसा को लेकर राज्यपाल की रिपोर्ट पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे उनकी रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है, न ही मुझे राज्य में राष्ट्रपति शासन को लेकर कुछ भी पता है.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. हम आंतरिक और बाह्रा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर सरकार के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम यहां फूट डालो और राज करो की नीति नहीं अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Odisha News: नौकर ने घर में बनाया नाबालिग का वीडियो, ब्लैकमेल कर कई बार किया मां-बेटी का रेप