Marathi Bhasha Divas Gaurav 2025 Raj Thackeray and Sonali Bendre seen together after 30 years Video Viral Maharashtra | Maharashtra: 30 साल बाद एकसाथ नजर आए राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे, जानें
Raj Thackeray-Sonali Bendre News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बीते शुक्रवार (28 फरवरी) को ‘मराठी भाषा गौरव दिवस’ के मौके पर राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे द्वारा मुंबई में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में शामिल हुईं. सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे करीब 30 साल बाद एक साथ किसी मंच पर नजर आए. बता दें 90 के दशक में दोनों की दोस्ती काफी सुर्खियों में थी.
इस कार्यक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. जिसमें सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे के साथ राज की पत्नी शर्मिला ठाकरे भी नजर आ रही हैं. वहीं सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मराठी भाषा गौरव दिवस की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘मराठी भाषा केवल शब्दों का कलेक्शन नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक, गौरव और गरिमा का प्रतीक है.’
सोनाली बेंद्रे ने दिया धन्यवाद
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मराठी भाषा की खूबसूरती का जश्न. मराठी भाषा दिवस पर मराठी पुस्तक प्रदर्शनी का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. राज श्रीकांत ठाकरे, मुझे मराठी जगत के दिग्गजों के साथ इस खास पल को साझा करने के लिए आपने जो आमंत्रित किया, उसके लिए धन्यवाद. मराठी साहित्य में खुद को डुबोने के इस शानदार मौके से न चूकें. मराठी पुस्तक प्रदर्शनी में आना न भूलें और हमारी भाषा की समृद्धि को जानें.
दरअसल, राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे दोनों काफी पुराने और अच्छे दोस्त हैं और 90 के दशक में दोनों की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. ऐसे में अब करीब 30 साल बाद राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे एक साथ एक मंच पर आए तो ये चर्चा का विषय बन गया. साथ ही इस कार्यक्रम के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं और इनके वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये कलाकर हुए शामिल
बता दें इस कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से मराठी भाषा गौरव दिन के खास मौके पर काव्य वाचन और पुस्तक प्रदर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के कई नामी कलाकार जैसे विक्की कौशल, रितेश देशमुख और अशोक सराफ भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. विक्की कौशल की कविता को भी खूब सराहा गया, लेकिन राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे का वीडियो इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सुर्खियां बन गया है.