Fashion

mathura Sadhus and saints welcomed Supreme Court order on Vrindavan Corridor ann | वृंदावन कॉरिडोर पर SC के आदेश का साधु-संतों ने किया स्वागत, कहा


Banke Bihari Corridor News: सुप्रीम कोर्ट ने वृंदावन में कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन के अधिग्रहण में बांके बिहारी मंदिर के फंड का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है. इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार कॉरिडोर की जमीन अधिग्रहण के लिए मंदिर कोष से 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर सकेगी. हालांकि, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक शर्त भी रखी है कि अधिगृहित की हुई जमीन देवता या मंदिर ट्रस्ट के नाम से ही रजिस्टर्ड की जाए. कोर्ट के आदेश का वृंदावन के साधु-संतों ने स्वागत किया है. 

स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन किया और कहा कि बांके बिहारी मंदिर का जो कोष है, उसकी रक्षा और सुरक्षा भी की जाए ताकि ये किसी गलत और अनैतिक लोगों के हाथ में न पड़े और उसका सदुपयोग हो. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का बांके बिहारी कॉरिडोर में घर या दुकान जाए, उन्हें आश्रय मिलना चाहिए. हम सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. विकास होना चाहिए लेकिन जनता और बृजवासियों के हितों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
वहीं स्वामी हरिकृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. इससे लोगों की जिन्दगी बदलेगी और भारत तरक्की करेगा. ये दुनिया के लिए अध्यात्म की जगह बनेगा. दुनिया भर से लोग वृंदावन आ सकेंगे जो अध्यात्म के बारे में जान सकेंगे. भारत अध्यात्म की धरती है और वृंदावन इसका सबसे बड़ा केंद्र बनेगा. 

श्री हरिहर मुदगल जी महाराज हरिहर पीथादिपति ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और कहा कि ये आदेश सभी सनातनियों के लिए सुखद समाचार है. बांके बिहारी कॉरिडोर बनना जरूरी है ताकि दर्शनार्थी आनंद के साथ सुगमता से दर्शन कर सकें. साथ ही वृंदावन रहने वाले लोगों की भी पीड़ा का समझते हुए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए ताकि बृज का प्रेम बना रहे. 

कॉरिडोर बनने से बढे़ंगी सुविधाएं
आचार्य विनय कांत त्रिपाठी जी ने कहा कि बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उससे हम सब खुश हैं क्योंकि अभी तक वृंदावन में जो घटनाएं हो रही थीं. उससे सभी लोग परेशान थे. बाहर के लोग भी जब आते थे तो परेशान होते हैं. हम इस आदेश का समर्थन करते हैं.

आचार्य श्री पार्वती वल्लभ जी ने कहा कि हम सारे बृजवासी, संत और महात्मा कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं. मंदिर में अब ज्यादा लोग आते हैं तो मंदिर का भी विकास होना चाहिए. जहां-जहां कॉरिडोर बने हैं वहां श्रद्धालुओं के सुविधाएं बढ़ी हैं.   

सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर मायावती की प्रतिक्रिया, BSP चीफ ने बताया शर्मनाक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *