mau district jail 11 prisoners found HIV positive tattoos infection suspected ann
Mau Jail: उत्तर प्रदेश के मऊ जिला कारागार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पांच और कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या 11 हो गई है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जांच में खुलासा हुआ कि संक्रमित पाए गए कुछ कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में टैटू बनवाया था, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका है. वहीं, कुछ कैदियों में नशे की लत थी और वे एक ही सुई का बार-बार इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे एचआईवी संक्रमण फैल गया. जेलर राजेश कुमार और फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने इस बारे में फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित कैदियों को विशेष आहार और नियमित दवाएं दी जा रही हैं और अन्य की जांच जारी है.
11 कैदियों के HIV पॉज़िटिव पाए जाने से हड़कंप
मऊ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि जेल के एचआईवी पॉजिटिव 11 बंदियों का कार्ड बना है जिनका इलाज चल रहा है. उन्हें नियमित रूप से दवाइयां दी जा रही हैं. बंदियों में 7 बलिया के हैं तथा 4 मऊ से है जिन्हें एचआईवी पॉजिटिव जांच में पाया गया है. अन्य लोगों की जानकारी अभी नहीं है जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट मिलेगी वैसे उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
इस घटना ने जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. सवाल उठ रहा है कि कैदियों तक ड्रग्स और सुई कैसे पहुंची? क्या जेल के अंदर कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है? प्रशासन ने कहा है कि जागरूकता बढ़ाने और संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. जेल में सख्त निगरानी बढ़ाई जाएगी? नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा? कैदियों को एचआईवी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा?
यह मामला न केवल मऊ जेल प्रशासन बल्कि पूरे कारागार व्यवस्था के लिए चेतावनी की घंटी है. अगर लापरवाही जारी रही तो जेलों में एचआईवी संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है.
इनपुट- राहुल सिंह मऊ
यूपी में अब नहीं मिलेंगे 10 से 25 हजार रुपये के स्टांप, योगी सरकार का बड़ा फैसला