Fashion

MCD नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने निगमायुक्त को लिखी चिट्ठी, यूजर चार्ज वापस लेने की मांग



<p style="text-align: justify;"><strong>MCD News</strong>: दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी पिछले कुछ वक्त से यूजर चार्ज का मुद्दा उठा रही है. नगर निगम में जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी तब भी ये मुद्दा उठाया गया था और अब विपक्ष में आने के बाद फिर एक बार इस पर सवाल खड़े करते हुए नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने सोमवार को यूजर चार्ज वापस लेने की मांग को लेकर निगमायुक्त अश्वनी कुमार को चिट्ठी लिखी है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर घर से कूड़ा नहीं उठ रहा है. इससे लोग खासे परेशान हैं और निजी कर्मचारी लगाने के लिए मजबूर हैं. जब तक एमसीडी हर घर व दुकानों से कूड़ा उठाना सुनिश्चित नहीं करती, तब तक यूजर चार्जेज न लिया जाए. साथ ही उन्होंने चिट्ठी में यह भी कहा है कि ढलावों का कूड़ा सड़कों पर फैल जाता और लोगों को काफी दिक्कत होती है. इसलिए इन्हें बंद कर इनका सौंदर्यीकरण किया जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">अंकुश नारंग का कहना है कि पिछले कई दिनों से मेरे पास दिल्ली के अलग-अलग आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि आ रहे थे और मांग कर रहे थे कि एमसीडी द्वारा हाउस टैक्स के साथ लगाए गए यूजर चार्जेज को वापस कराया जाए. अंकुश नारंग के मुताबिक आरडब्ल्यूए की मांग पर उन्होंने बतौर नेता प्रतिपक्ष एमसीडी के कमिश्नर अश्वनी कुमार को चिट्ठी लिखी है.</p>
<p style="text-align: justify;">नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली के 12 जोनों में घर-घर जाकर हर एक घर से कूड़ा नहीं उठाया जाता है. सभी हाउस होल्डर ने घर का कूड़ा उठाने के लिए निजी कर्मचारी लगा रखे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कूड़े के ढलावो का मुद्दा उठाया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने &nbsp;दिल्ली विभिन्न क्षेत्रों में कूड़े के ढलाव का मुद्दा उठाया है. उनका कहना है कि उन ढलावों के अंदर काफी कूड़ा होता है, जो सड़कों तक फैला होता है. सड़कों पर कूड़ा फैला होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को वहां से गुजरने में परेशानी होती है. उसके आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कत आती है. साथ ही वहां का वातावरण भी काफी प्रदूषित होता है, जिससे स्थानीय लोगा जीना दूभर हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">उनका कहना है कि उन्होंने कमिश्नर से इन सारे ढलावों को बंद करने की मांग भी की है. हमने जितने भी एफटीटीएस बना दी है, वहां पर भी कूड़ा फैला होता है और उसकी वजह से वातावरण खराब होता है. अंकुश नारंग ने कहा कि जब तक एमसीडी हर घर से कूड़ा उठाने में समर्थ नहीं हो जाती है और सभी ढलावों को बंद कर उसका सुंदरीकरण करके उसका अन्य कार्यों में उपयोग किया जाए, तब तक यूजर चार्जेज न लगाया जाए. &nbsp;आम आदमी पार्टी की पुरजोर मांग है कि एमसीडी कमिश्नर यूजर चार्जेज तुरंत प्रभाव से वापस लेने के निर्देश जारी करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/mayur-vihar-recreation-centre-or-elderly-virendra-sachdeva-harsh-malhotra-mayor-foundation-ann-2938372">Delhi News: मयूर विहार में बुजुर्गों के लिए खास तोहफा, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा भव्य मनोरंजन केंद्र</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *