MEA issues clarification on S Jaishankar s remark over operation sindoor Pakistan Early Warned Rahul Gandhi Congress | कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाए आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई, कहा
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (17 मई, 2025) विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान के हवाले से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एस जयशंकर पर देश को धोखा देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर दी.
इस मामले पर अब विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. एस जयशंकर के बयान पर विदेश मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी.”
विदेश मंत्रालय ने सफाई में क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, “विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है. इसे गलत तरीके से ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले बताया जा रहा है. तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.”
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर खड़े किए सवाल
राहुल गांधी ने एक निजी न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया.” राहुल गांधी ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ”इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”
जयराम रमेश ने की विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग
वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर एस जयशंकर का इस्तीफा मांगा. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ”विदेश मंत्री- अपने अमेरिकी समकक्ष की ओर से किए जा रहे दावों का जवाब तक नहीं देते हैं, उन्होंने एक असाधारण रहस्योद्घाटन किया है. वह अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं, ये समझ से परे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2020 को चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीन चिट दे दी और हमारी बातचीत की स्थिति खत्म कर दी. जिस शख्स को उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया, उसने इस बयान से भारत को धोखा दिया है.”