Met Gala 2025: कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैन्स बोले बेबी मल्होत्रा का भी हो गया डेब्यू

नई दिल्ली:
Met Gala 2025: कियारा आडवाणी ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया. उन्होंने ‘टेलर्ड फॉर यू’ थीम पर बेस्ड कॉस्ट्यूम पहना. इसके साथ ही वह अब ऑफीशियली मैनहट्टन के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की रेड कार्पेट-डेक सीढ़ियों पर चलने वाली चौथी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं. कियारा जल्द मां बनने वाली हैं और मेट गाला 2025 में पहली बार पब्लिकली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. कियारा की ड्रेस गौरव गुप्ता नाम के डिजाइनर ने तैयार की थी.
गौरव गुप्ता ने दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डिजाइनरों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिन्होंने बेयोंसे, मिंडी कलिंग, एशले पार्क, किम कार्दशियन, मारिया कैरी, शकीरा, कैटी पेरी और कई दूसरे इंटरनेशनल स्टार्स के लिए कपड़े तैयार किए हैं. इस बिग इवेंट से एक दिन पहले कियारा अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ NYC पहुंची. अपने लुक, मेटर्निटी को डेडिकेटेड और गाला की थीम के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, अपनी जिंदगी के इस दौर में मेट गाला डेब्यू करना, बतौर एक आर्टिस्ट और होने वाली मां के तौर पर बड़ी ही शानदार फीलिंग है. जब मेरी स्टाइलिस्ट, अनाइता ने मेरा लुक डिजाइन करने के लिए गौरव से कॉन्टैक्ट किया, तो उन्होंने ‘ब्रेवहार्ट्स’ बनाया, एक ऐसा विजन जो उस परिवर्तनकारी चरण का सम्मान करता है जिसमें मैं कदम रख रही हूं और इसे इस साल के ड्रेस कोड ‘टेलर्ड फॉर यू’ से खूबसूरती से जोड़ते हुए.
एंड्रे लियोन टैली की विरासत से इंस्पायर होकर, हमने इस बात पर विचार किया कि इरादे, व्यक्तित्व और ताकत के साथ दिखने का क्या मतलब है. यह उसके लिए एक मौन श्रद्धांजलि है – यह हमें याद दिलाता है कि हम जो कुछ भी करते हैं वह अगली पीढ़ी के लिए एक राह तैयार करता है.”