News

MK Stalin Minister Durai Murugan Controversial Remarks Says North Indian Women Can Marry 10 Men


MK Stalin Minister Remarks: तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरई मुरुगन ने उत्तर भारत की संस्कृति पर एक विवादास्पद टिप्पणी देकर नॉर्थ-साउथ विभाजन को और गहरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में महिलाएं पांच या दस पुरुषों से शादी कर सकती हैं.

मुरुगन ने धमकी भी दी कि अगर किसी ने तमिल संस्कृति का अपमान किया गया तो हम उनकी जीभ काट देंगे. उनके इस बयान से उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक मतभेदों को लेकर विवाद और गहरा हो गया है.

तमिलनाडु के मंत्री का बयान
एक जनसभा को संबोधित करते हुए दुरई मुरुगन ने कहा कि उत्तर भारतीय परंपराओं में बहुविवाह और बहुशासन की प्रथा रही है. उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति में, एक पुरुष केवल एक महिला से विवाह करता है. लेकिन उत्तर भारत में, एक महिला के कई पति हो सकते हैं—कभी-कभी पांच या दस भी. इसी तरह, कई पुरुष एक महिला से विवाह कर सकते हैं. यह उनकी परंपरा है.”

उन्होंने महाभारत की द्रौपदी का संदर्भ देते हुए कहा, “यदि कोई जाता है, तो दूसरा उसकी जगह ले लेता है.” उनका यह बयान परिसीमन विवाद के संदर्भ में आया है, जिसमें तमिलनाडु सरकार को आशंका है कि नई जनसंख्या गणना के आधार पर संसदीय सीटों में कटौती हो सकती है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *