Moga DDPO Demolition Drive against Illegal Encroachment by drug smugglers Punjab
Punjab News: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मोगा में नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया. जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (DDPO) ने मोगा में ड्रग तस्करों की ओर से किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया. पुलिस जवानों की मौजूदगी में दोलेवाला गांव में ऐसे चार घरों को ध्वस्त कर दिया गया.
मोगा के दोलेवाला गांव में चार नशा तस्कर परमजीत सिंह, लखविंदर सिंह, बूटा सिंह, राजविंदर कौर के घर पर बुलडोजर चलाया गया. मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने जानकारी देते हुए बताया, ”दोलेवाला गांव में DDPO मोगा ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. कोई लॉ एंड ऑर्डर की समस्या खड़ी ना हो इसके लिए हमने प्रर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की व्यवस्था की है. रिकॉर्ड चेक किया गया तो ये बात सामने आई कि चार घरों की पहचान की गई है.”
#WATCH | Moga, Punjab | DDPO (District Development and Panchayat Officer) Moga carried out a demolition drive against the illegal encroachment by drug smugglers in Moga. pic.twitter.com/Kde8lqJVvy
— ANI (@ANI) April 26, 2025
मोगा में नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर एक्शन
SSP ने आगे बताया, ”जिनके खिलाफ अवैध अतिक्रमण की ड्राइव चलाई गई है, उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज हैं. कमर्शियल एनडीपीएस के केस भी उन पर रजिस्टर्ड है. टोटल चार घरों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाई गई है. चार लोगों के ऊपर मामले दर्ज हैं. इनमें जो बूटा सिंह है, वो अभी जेल में है और उस पर 7 एफआईआर दर्ज हैं. परमजीत सिंह भी अभी जेल में है और उसके ऊपर 9 एफआईआर दर्ज हैं. लखविंदर सिंह उर्फ काकू, जो अभी जमानत पर है, उसके खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज है.
नशे के धंधे में शामिल लोगों पर सख्त एक्शन- SSP
पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा, ”जब से पंजाब सरकार ने नशा तस्करों को खिलाफ ‘युद्ध नशे के विरूद्ध’ शुरू किया है, तब से कई बड़े ड्रग्स स्मगलर्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी. जो कोई भी नशे के धंधे में शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”