Mohan yadav MP CM BJP On PM Modi Mann Ki Baat 25th may 2025 ANN
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के जरिए लोगों से बात की. इस दौरान पीएम ने कई मसलों को लेकर अपने विचार रखे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राष्ट्रवासियों से निरंतर संवाद के माध्यम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण का नई दिल्ली प्रवास के दौरान श्रवण किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ”मन की बात’ कार्यक्रम जन संवाद का अनूठा माध्यम है. यह कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण की दिशा में सामूहिक चेतना जागृत करने का अनुपम प्रयास है.”
‘समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला संवाद कार्यक्रम’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम युवा शक्ति, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार से लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने वाला संवाद कार्यक्रम है, जो राष्ट्रवासियों को नई ऊर्जा और दिशा देता है. प्रधानमंत्री के ओजस्वी, प्रेरणादायक और दूरदर्शी विचार राष्ट्रसेवा, सामाजिक जागरूकता और जनहित में कार्य करने की सतत प्रेरणा देते रहते हैं.”
पीएम ने ‘मन की बात में’ मधुमक्खी पालन का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में बताया कि पिछले वर्षों में मधुमक्खी पालन क्षेत्र में भारत में एक क्रांति हुई है. आज से 10-11 साल पहले भारत में वार्षिक शहद उत्पादन 70-75 हजार मीट्रिक टन होता था. आज यह बढ़कर करीब सवा लाख मीट्रिक टन के आसपास हो गया है. इस तरह शहद उत्पादन में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री के एकता के सूत्र में पिरोने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रेरणादायी संवाद से जुड़कर ‘सशक्त भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाएं.