Fashion

Moradabad Girl made a video before committing suicide allegations against in laws ann


Moradabad Suicide News: मुरादाबाद में चार महीने पहले लव मैरिज करने वाली युवती ने ससुराल में लाइव वीडियो बनाते हुए आत्महत्या कर ली.  युवती ने लाइव सुसाइड कर लिया, युवती ने मरने से पहले कहा, “मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता, लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा. मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती, मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, ननद और ससुर हैं.” मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना भोजपुर थाना इलाके पीपलसाना सुंदरनगर की है. 

मुरादाबाद के मोहल्ला सराय गुलजारीमल निवासी सलीम अहमद ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी आमरीन (22 साल) ने चार महीने पहले जुनैद पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला सुंदरनगर पीपलसाना के साथ लव मैरिज की थी. जबकि जुनैद का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन जुनैद ने परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. 

वीडियो में युवती ने बयां किया अपना दर्द
युवती ने सुसाइड से पहले 2 मिनट 37 सेकेंड का वीडियो बनाया. उसने कहा, “मैं अब सबसे बहुत परेशान हो गई हूं, जब से मेरी तबीयत खराब हुई है और जब से मेरा मिस कैरिज हुआ है, कभी मुझे खाने के लिए नहीं देते तो कभी मेरी बिजली काट दी जाती है. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी ननद और ससुर हैं. ये मेरे पति से मेरे खिलाफ कान भरते रहते हैं. सब मुझसे कहते हैं मर जा तू, मेरा हसबैंड बेंगलुरु में हैं, मेरे ससुर और ननद घर में हैं और मेरा जीना मुश्किल कर दिया है. मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता..लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा.” इसके बाद युवती अपने सूट के दुपट्टे का फंदा बनाती है और लटक जाती है.

मृतका आमरीन के पिता सलीम ने बताया कि 24 मई को दोपहर करीब 2:30 बजे आमरीन ने वीडियो कॉल किया, कॉल करते हुए वह रोने लगी बोली अब्बा, ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं, मुझे बचा लीजिए, उन्होंने कहा-बेटी को रोता देखकर अपने घर के समीर, कौशर बेगम, मैसर जहां के साथ उसके ससुराल पीपलसाना पहुंचा, यहां देखा आमरीन का शव आंगन में चारपाई पर पड़ा था. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि युवती ने फंदे पर लटककर जान दी है, ससुराल वालों ने शव फंदे से उतारकर चारपाई पर रखा था.

मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं पिता सलीम ने कहा-मेरी बेटी की हत्या की गई है. उसे ससुराल के लोगों ने बहुत प्रताड़ित किया है. ग्रामीणों ने कहा कि युवती का पति जुनैद एक महीने से बेंगलुरु में है. वहीं पर वेल्डिंग का काम करता है. मृतक युवती की मां ने बताया कि तीन दिन से उनकी बेटी को ससुराल वालों ने खाना नहीं दिया था, उसकी तबियत खराब थी और उस से काम करने के लिए कहते थे और उसका उत्पीड़न करते थे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिकायत के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाई-टेक, परिसर में लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *