Fashion

MP Assembly Elections 2023 Bjp Chunav Ticket Ujjain Satish Malviya And Tarachand Goyal Ann | MP Election 2023: क्या कांग्रेस के ‘हाथ’ से उज्जैन की दो सीटें निकाल पाएगी BJP? जानें


MP Election 2023 News: भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन जिले की दो विधानसभा सीटों को कांग्रेस के कब्जे से छुड़ाने के लिए दो पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है. बीजेपी का दावा है कि इस बार उज्जैन जिले की अनुसूचित जाति वर्ग की सीटों को भारतीय जनता पार्टी जीतकर 2018 में हुई अपनी हार का बदला लेगी. 

भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में जिन 39 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है, उनमें उज्जैन जिले के 2 प्रत्याशी शामिल है. उज्जैन जिले के तराना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ताराचंद गोयल को भाग्य आजमाने का मौका मिला है, वहीं दूसरी तरफ घटिया विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सतीश मालवीय को मैदान में उतारा है. दोनों ही पहले बीजेपी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने नए प्रयोग के तहत दोनों ही उम्मीदवारों को पूरे क्षेत्र में बीजेपी का झंडा लहराने का पूरा मौका दिया है. हालांकि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का भी अपना दबदबा है. यहां से पहले कई बार कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं. दिग्विजय सिंह की सरकार में तराना विधानसभा सीट से विजय हासिल कर बाबूलाल मालवीय  मंत्री तक रह चुके हैं. 

महेश परमार बनाम ताराचंद गोयल
तराना विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में विधायक महेश परमार को कांग्रेस मैदान में उतर सकती है. महेश परमार कमलनाथ के खास समर्थकों में शामिल है. विधानसभा चुनाव 2018 में इसी विधानसभा सीट से कमलनाथ मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार की शुरुआत की थी अब यदि बीजेपी की बात की जाए तो ताराचंद गोयल और महेश परमार के बीच यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है. दोनों ही प्रत्याशी मजबूत होने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र से वाकिफ है.

रामलाल मालवीय बनाम सतीश मालवीय
पूर्व विधायक सतीश मालवीय को विधायक रामलाल मालवीय के सामने मैदान में उतारा गया है. विधायक रामलाल मालवीय तीन बार इसी विधानसभा की सीट से जीत चुके हैं जबकि सतीश मालवीय ने एक बार रामलाल मालवीय को हराकर बीजेपी का परचम लहराया था. पूर्व विधायक सतीश मालवीय के पिता नागू लाल मालवीय भी उज्जैन जिले से विधायक रह चुके हैं. साल 2018 में इसी विधानसभा सीट से रामलाल मालवीय बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बोरासी को चुनाव हार चुके हैं. अभी प्रेमचंद गुड्डू और अजीत बोरासी कांग्रेस में है.

ये भी पढ़ें: MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, जानें- कितनी महिला उम्मीदवारों को मिला टिकट?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *