Fashion

MP Congress leader Umang Singhar targets Mohan Yadav government


Umang Singhar On MP Government: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है. उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन घोटाले का आरोपी सौरभ शर्मा छोटी मछली है. इसमें कई बड़े नाम हैं लेकिन मोहन यादव सरकार इस मुद्दे पर बचती नजर आती है. इस भ्रष्टाचार में पूर्व और वर्तमान परिवहन मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी लिप्त हैं.

उन्होंने कहा कि उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं. आगामी दिनों में भोपाल में वे स्वयं इस पूरे मामले पर कई अहम खुलासे कर भ्रष्टाचार से पर्दा हटाएंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस मामले में ईमानदारी दिखाते हुए निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही कर भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करना चाहिए.  

नेता प्रतिपक्ष उमंग सागर जिले के दो दिनी प्रवास पर है. बुधवार को उन्होंने सागर में मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के संबंध में जानकारी ली. साथ ही बुंदेलखंड में कानून-व्यवस्था और जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. मोहन यादव सरकार वादाखिलाफी कर रही है. शिवराज सरकार की तरह सिर्फ घोषणाएं कर रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर मीट भोपाल में हो रही है. पिछली इन्वेस्टर्स मीट की कितने काम पूरे हुए यह किसी से छिपा नहीं है. 

सरकार विधानसभा नहीं चलाना चाहती

सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि मोहन यादव सरकार विधानसभा चलाना नहीं चाहती है. सरकार स्वयं डरती है. देश में सबसे कम सत्र मध्य प्रदेश में होते हैं. विधानसभा का बजट सत्र 9 दिन का रखा गया है. लगता है कि यह मध्य प्रदेश के इतिहास का सबसे छोटा बजट सत्र है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में बैठते नहीं हैं. कभी आते हैं तो चले जाते हैं. वह जनता की बातों और विपक्ष के सवालों से घबराते हैं. हमने लाइव प्रसारण की बात कही तो इसके लिए भी घबराते हैं. यह डरपोक सरकार है. विपक्ष और जनता की बात नहीं सुनना चाहती है. इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन दिया है.

सागर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी 

उन्होंने आरोप लगाया कि सागर जिले में दलितों और हर वर्ग के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सागर जिले के बीना,खुरई,नरयावली सागर के दौरे पर जनता और कांग्रेस जनो ने इसकी जानकारी दी है. पीड़ित लोग मिले हैं. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं गृह विभाग के प्रभारी हैं. प्रदेश के हर जिले में घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अपराध पर अंकुश न लगा सकें ऐसे एसपी को जिले में क्यों बैठा रखे हैं. इनको हटा देना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मतभेद होते है लेकिन इनको गांठ बांधकर कार्रवाई करना उचित नहीं है. इस प्रकार कार्य करेंगे तो उंगली उन पर भी उठेगी.

सौरभ शर्मा छोटी मछली : बड़े नाम गायब

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने परिवहन आरक्षक के मामले को लेकर कहा कि सौरभ शर्मा छोटी मछली है. वह किसके लिए काम करता था? उसके साथ कौन लोग जुड़े थे? यह सामने आना चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बात करने से बचते हैं. सौरभ शर्मा के नाम पर करोड़ों रुपए कमाए और जमीनें खरीदी ली गईं. उसके ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से लेकर किन मंत्रियों तक से कैसे संबंध थे? सीएम इस पर क्यों नहीं बोलते?  2013 से लोकायुक्त में जांच प्रतिवेदन लंबित पड़े हैं. इनकी जांच रिपोर्ट सरकार दबाकर बैठी है. इन सभी मुद्दों पर भोपाल में 15 फरवरी को मीडिया से चर्चा करूंगा.

डॉ. गौर को  मिले भारत रत्न 

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए. बीजेपी दिलाने की बात कहती है, लेकिन अब तक भारत रत्न नहीं दिया गया है. इसके लिए सभी को गैर राजनीतिक रूप से प्रयास करना चाहिए. विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव लाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं भी कांग्रेस के विधायक दल की ओर से डॉ. गौर को भारत रत्न की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा. 

बुंदेलखंड पैकेज से लेकर स्मार्टसिटी तक में भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा बुंदेलखंड अंचल की उपेक्षा की है. सिर्फ वोट लिए हैं दिया कुछ नहीं. कांग्रेस सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज दिया था. यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि स्मार्टसिटी के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. इसको वह विधानसभा में उठाएंगे. उन्होंने दुग्ध संघ के सीईओ हेमराज पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह श्रमिकों और पशुपालकों को परेशान कर रहे हैं. उनकी जांच होना चाहिए. डेयरी विस्थापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्लाट मिले हैं. इस गड़बड़ी को उठाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांध की ऊंचाई बढ़ाने का बोला था, लेकिन यह काम अब तक नहीं हुआ है. बीजेपी सरकार घोषणाएं करती है, लेकिन काम नहीं करती.

 

इसे भी पढ़ें: Exclusive: मध्य प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर बोले CM मोहन यादव, ‘अद्भुत होगा कार्यक्रम’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *