Fashion

MP Congress Political Affairs Committee Digvijaya Singh Kamal Nath Jitu Patwari Disciplinary and Delimitation Committee


MP Congress Committee News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को और मजबूत करने के इरादे से पार्टी हाईकमान ने कई कमेटियां गठित की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (Political Affairs Committee), अनुशासन समिति, परिसीमन समिति के गठन और सचिवों, संयुक्त सचिवों और कोषाध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, उमंग सिंघार, अरुण यादव, कांति लाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा समेत कई नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कौन-कौन शामिल?

जीतेन्द्र सिंह 
जीतेन्द्र (जीतू) पटवारी 
कमल नाथ 
दिग्विजय सिंह 
उमंग सिंघार 
कांति लाल भूरिया 
अजय सिंह राहुल 
अरुण यादव 
विवेक के. तन्खा 
अशोक सिंह 
मीनाक्षी नटराजन 
कमलेश्वर पटेल
ओंकार सिंह मरकाम
फूल सिंह बैरिया
सज्जन सिंह वर्मा
गोविंद सिंह
एन.पी. प्रजापति
नकुल नाथ
बाला बच्चन 
विजय लक्ष्मी साधो
शोभा ओझा 
आरिफ मसूद
तरूण भनोट
प्रवीण पाठक 
सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीतू)

अनुशासन समिति में कौन-कौन नेता शामिल?

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के लिए गठित अनुशासन समित में पांच नेताओं को शामिल किया है. इस कमेटी का चेयरमैन राजेंद्र सिंह को बनाया गया है. वहीं, कमेटी के सदस्यों में सुरेंद्र चौधरी, अजीता वाजपेयी, शेख अलीम और दिलीप गुर्जर का नाम शामिल है. 

एमपी कांग्रेस के डीलिमिटेशन कमेटी में कौन-कौन?

मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए बनाई गई डीलिमिटेशन कमेटी मं 7 नेताओं को शामिल किया गया है. सांसद विवेक के. तन्खा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही उमंग सिंघार, जेपी धनोपिया, केके मिश्रा, अभय मिश्रा, साहब सिंह गुर्जर, वीके बाथम को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है.  

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने कई सचिवों की नियुक्ति की है. इसमें अब्दुल नफीज, अभय वर्मा, अजय कुमार अवस्थी, अजीत सिंह पटेल, अमन बजाज, आनंद प्रताप सिंह, अनिरुद्ध भदौरिया, अशोक दांगी, दशरथ गुर्जर, दीपक जोशी, धर्मेंद्र चौहान, दिग्विजय सिंह गौर समेत कई नाम शामिल हैं. इसके अलावा गजेंद्र सिंह सिसोदिया, लक्ष्मण सिंह, मनीष राय, मेघा परमार समेत कई और नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

कैलाश विजयवर्गीय ने निभाई परंपरा, धनतेरस पर पुश्तैनी किराने की दुकान में बेचा सामान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *