MP Shambhavi Chaudhary said PM Modi Message to terrorists from Bihar this is big thing | ‘बिहार की धरती से आतंकवादियों को संदेश’ बोलीं शांभवी चौधरी
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर आए और मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम के दौरे को लेकर एलजेपीआर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कड़े शब्दों में पहलगाम की घटना का बदला लेने की बात कही है. ये बड़ी बात है कि उनका ये सख्त संदेश बिहार की धरती से आतंकवादियों को दिया गया है.
सांसद शांभवी चौधरी ने हमले को लेकर क्या कहा?
एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “पहलगाम में जो हुआ वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. हम कड़े शब्दों में उसकी निंदा करते हैं. नागरिकों पर हमला क्रूरता और कायरता को दिखाता है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवादियों को सजा मिलेगी और आतंक को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) बिहार की धरती से आतंकवादियों को ये संदेश दिया.”
#WATCH | मधुबनी: LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “…पहलगाम में जो हुआ वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। हम कड़े शब्दों में उसकी निंदा करते हैं। नागरिकों पर हमला क्रूरता और कायरता को दिखाता है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवादियों को सजा मिलेगी और आतंक को मिट्टी में… pic.twitter.com/lm54ui1YJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
सादे तरीके आयेजित हुआ पीएम का कार्यक्रम
बता दें कि पीएम मोदी की जनसभा पहले से निर्धारित थी. इस बीच 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और उसमें 25 बेगुनाह लोग मारे गए. यही वजह है कि पूरा देश इस समय शोक में डूबा है. वहीं इस घटना के बाद पीएम के कार्यक्रम को भी सादे तरीके से किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों को सबक सीखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आतंक को जड़ से मिटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ’25 के बदले 2500 आतंकवादियों को पाकिस्तान में जाकर मारो, तब ना बहादुरी’- RJD