Fashion

MP Weather Update Today 22 January Cold recedes in several districts ANN | MP Weather: एमपी मौसम ने ली करवट, इन जिलों में ठंड गायब, जानें


MP Weather Today: मध्य प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से ठंड कई जिलों से गायब हो गई है. अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के कुछ ही जिले ऐसे हैं, जहां पर 9 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया है, जबकि अधिकांश जिलों में 10 और उससे ऊपर डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां पर न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया है. एमपी के नर्मदा पुरम में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह बैतूल में 12.7, भोपाल में 11.2, धार में 13.8, गुना में 13.6, ग्वालियर में 10.1, इंदौर में 13.6, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

एमपी के इन जिलों में भी सर्दी गायब

इसी प्रकार खंडवा में 13, खरगोन में 13.8, रायसेन में 12, राजगढ़ में 9.8, रतलाम में 12.5, छिंदवाड़ा में 11.2, उमरिया में 10.1, टीकमगढ़ में 12.6, सीधी में 12.8, सिवनी में 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. इनके अलावा दमोह में 13.2, जबलपुर में 11.4, मंडला में 8.8, रीवा में 11, सागर में 15, सतना में 11.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.

अधिकतम तापमान में भी हुई बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में 27 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि दमोह में 28, खजुराहो में 28.2, मंडला में 30.2, नरसिंहपुर में 24, रीवा में 25.9, सागर में 29, सतना में 27, सिवनी में 27.6, सीधी में 25.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसी प्रकार उमरिया में 27, टीकमगढ़ में 27.1, बैतूल में 29, भोपाल में 26, उज्जैन में 29, खंडवा और खरगोन में 30, रायसेन में 25.4, शिवपुरी में 27, गुना में 28.5, ग्वालियर में 27.2 और इंदौर में 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: ‘अगर मैं जींस-टॉप पहनकर निकलती हूं तो…’, सनातन और साध्वी को लेकर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, खोला ये राज!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *