MSBSHSE 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.88% छात्र पास, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली:
Maharashtra Board HSC 12th Class Result 2025 Updates: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 91.88 प्रतिशत रहा, जिसमें कोंकण में 96.74 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक और लातूर में 89.46 प्रतिशत के साथ सबसे कम है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और hscresult.mkcl.org से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. जो छात्र महाराष्ट्र एचएससी कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और माता के नाम का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में स्ट्रीमवाइज पास पर्सेंटेज की बात करें तो साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.35 प्रतिशत, आर्ट्स का 80.53 प्रतिशत, कॉमर्स का 92.68 प्रतिशत और वोकेशन का 83.3 प्रतिशत है.
JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम अपडेट्स, ऐसे करें डाउनलोड
लड़कों से बेहतर प्रदर्शन
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.54 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.51 प्रतिशत है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा महाएसबीएसएचएसई कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक किया गया था.
डिविजन वाइज रिजल्ट
महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट डिविजन वाइज बात करें तो इस साल पुणे का पास प्रतिशत 91.32%, नागपुर का 90.52%, छत्रपति संभाजीनगर का 92.24%, मुंबई का 92.93%, कोल्हापुर का 93.64%, अमरावती का 91.43%, नासिक का 91.31%, लातूर का 89.46% और कोंकण का पास प्रतिशत 96.74% रहा है.
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Maharashtra Class 12th Results 2025
-
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.
-
होमपेज पर “Maharashtra HSC results 2025” लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और अपनी मांग का नाम दर्ज करें.
-
इसके बाद व्यू रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर सबमिट बटन पर प्रेस करें.
-
आपका महाराष्ट्र एचएससी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
अब महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
एचएससी कक्षा 12वीं की मार्कशीट
एचएससी कक्षा 12वीं की मार्कशीट में छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक होंगे. बता दें कि वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई गई मार्कशीट प्रोविजनल होगी. एमएसबीएसएचएसई एचएससी कक्षा 12वीं की ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने के कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा.