Fashion

Mumbai Shiv Sena Tiranga Yatra Rallies Slogans India reverberated tricolour waved ann


Maharashtra News: पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना हमले का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देनेवाली भारतीय सेना को सलाम करते हुए और जवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से चेंबूर में शिवसेना की ओर से आयोजित ‘तिरंगा रैली’ को नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला.

रविवार सुबह 10 बजे पांजरपोल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक से इस रैली की शुरुआत हुई, जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने किया.बाईक और फोर व्हिलर के साथ बड़ी संख्या में शिवसैनिक और स्थानीय नागरिक रैली में शामिल हुए.

अणुशक्तिनगर और चेंबूर परिसर में रैली का किया गया आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब देनेवाली भारतीय सेना का आभार व्यक्त करने हेतु उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के निर्देशानुसार राज्यभर में ‘तिरंगा रैली’ आयोजित की जा रही है. उसी के अंतर्गत शिवसेना विभाग क्रमांक 11 की ओर से अणुशक्तिनगर और चेंबूर परिसर में इस रैली का आयोजन किया गया.

विधायक तुकाराम काते ने रैली का किया नेतृत्व
पांजरपोल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर रैली की शुरुआत हुई. तिरंगा लेकर बाइक पर सवार पूर्व सांसद राहुल शेवाले और विधायक तुकाराम काते ने रैली का नेतृत्व किया. यह रैली पांजरपोल से देवेनार डिपो, लैक्मे कंपनी रोड, पटवर्धन हाईस्कूल, बोरबादेवी चौक, आचार्य कॉलेज, सुभाष नगर, चेंबूर रेलवे स्टेशन होते हुए भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान पहुंची.

वहां महामानव डॉ. आंबेडकर को अभिवादन किया गया. इसके बाद पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और अंत में राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ.

ये भी पढ़ें: सोलापुर की फैक्ट्री में फिर भड़की आग, 8 लोगों की मौत, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये भरोसा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *