muslim community protested and raised slogans against pakistan and terrorism over pahalgam terror attack
Muslim Community on Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं. आतंकी हमले में भारत के निर्दोष 26 लोगों के मारे जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोग पाकिस्तान और आतंकवाद का जमकर विरोध कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के इटारसी जयस्तंभ पर शुक्रवार (2 मई) को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आतंकवादियों का पुतला भी दहन किया गया.
यूपी के एटा में मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन
वहीं, उत्तर प्रदेश के एटा में मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार (2 मई) को पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद खत्म करो’ लिखी तख्तियां भी ले रखी थी.
आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में हो रहे प्रदर्शन- शराफत हुसैन
मुस्लिम नेता शराफत हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ मुसलमानों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आतंकी हमले के पहले दिन से ही आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे देश में लोग सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आतंकियों ने पहलगाम में निहत्थे लोगों की हत्या कर मुसलमानों के सीने में खंजर घोंपा है. गुरुवार (1 मई) को एटा में हिंदू भाइयों के साथ मुसलमानों ने भी अपना कारोबार बंद रखा था. शुक्रवार (2 मई) को एटा नगर की 30 से ज्यादा मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया.
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जाएगा. हम केंद्र की मोदी सरकार से गुजारिश करते हैं कि पाकिस्तान से जंग लड़े और पाकिस्तान का नामों-निशान दुनिया के नक्शे से खत्म कर दिया जाए.”
आतंकियों के धर्म पूछकर हत्या करने के सवाल पर शराफत हुसैन ने कहा, “जम्मू-कश्मीर जो भाई घूमने के लिए गए थे, वो एक-एक मुसलमान की तारीफ कर रहे हैं. उनके बयान को दिखाया नहीं जा रहा है. उनका कहना है कि वहां के मुसलमानों ने जान पर खेलकर हमें बचाया. उन्होंने कहा कि हम देश और राज्य सरकार से गुजारिश करते हैं कि हमें सबसे पहले बॉर्डर पर लगाइए. हम अपनी जान पर खेलकर पाकिस्तान को खत्म करने का काम करेंगे.”