Fashion

Muzaffarpur Bihar News Vandalize in Kanti Police Station After Death of Youth in Police Custody ANN


Muzaffarpur Death in Police Custody: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद गुरुवार (06 फरवरी) की सुबह आक्रोशित परिजन और ग्रामीण थाने में घुस गए और जमकर बवाल काटा. थाने में घुसकर तोड़फोड़ की गई. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना का है. देखते ही देखते कांटी थाना परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. 

क्या है मामला?

पुलिस ने कलवारी गांव के एक युवक शिवम कुमार को हिरासत में लिया था. गुरुवार को यह खबर आई कि उसने हाजत में आत्महत्या कर ली है. यह बात लोगों को नहीं पची. मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई पर लोग सवाल उठा रहे हैं. शिवम के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा करने के लिए थाना पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया. कहा कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है.

तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस मामले में कांटी थाने की पुलिस का कहना है कि हाजत में युवक ने आत्महत्या की है. सवाल है कि संतरी ड्यूटी के बावजूद कोई बंदी हाजत में आत्महत्या कैसे कर सकता है? 

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था. उसके कई दोस्त भी उठाए गए थे. आक्रोशित लोगों ने थाने पर हंगामा किया और वरीय अधिकारी से मामले की जांच की मांग की है.

हालात बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारी कांटी थाना पहुंचे. बताया गया कि डॉक्टर की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करेगी. रिपोर्ट के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा. एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंची है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यहां की पुलिस ने साजिश करके हाजत में हत्या करके टांग दिया है. युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था.

यह भी पढ़ें- 2 किलो TNT है…! पटना के बड़े होटल को धमकी, याकूब मेमन ने किया Email, कभी यहीं ठहरे थे धीरेंद्र शास्त्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *